RBSE Class 6 Science Notes Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

These comprehensive RBSE Class 6 Science Notes Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ will give a brief overview of all the concepts.

RBSE Class 6 Science Chapter 12 Notes विद्युत तथा परिपथ

→ हम विद्युत का उपयोग अपने बहुत से कार्यों को आसान बनाने के लिए करते हैं । जैसे-सूरज छिपने के बाद प्रकाश करने के लिए विद्युत का उपयोग।

→ विद्युत-सेल, विद्युत का एक प्रमुख स्रोत है। इसका उपयोग सामान्यतः घड़ियों, रेडियो, रिमोट, कैमरा आदि अन्य युक्तियों में किया जाता है। 

→ सभी विद्युत सेलों में दो टर्मिनल होते हैं-एक धनात्मक तथा दूसरा ऋणात्मक।

RBSE Class 6 Science Notes Chapter 12 विद्युत तथा परिपथ

→ विद्युत-परिपथ, विद्युत सेल के दोनों टर्मिनलों के बीच विद्युत धारा के प्रवाह के सम्पूर्ण मार्ग को प्रदर्शित करता है।

→ विद्युत स्विच एक सरल युक्ति है, जो विद्युत परिपथ को जोड़ता अथवा तोड़ता है।

→ विद्युत चालक पदार्थ विद्युत धारा का प्रवाह आसानी से होने देते हैं, जबकि विद्युतरोधक पदार्थों से होकर विद्युत धारा प्रवाहित नहीं हो पाती है। मानव शरीर, ताँबा, चाँदी आदि विद्युत चालक पदार्थ होते हैं।

Prasanna
Last Updated on June 2, 2022, 4:22 p.m.
Published June 2, 2022