RBSE Class 6 Maths Notes Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती

These comprehensive RBSE Class 6 Maths Notes Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students are advised to practice अनुपात और समानुपात के प्रश्न class 6 of the textbook questions.

RBSE Class 6 Maths Chapter 14 Notes प्रायोगिक ज्यामिती

→ ज्यामितीय आकारों को खींचने के लिए आवश्यक यंत्र

  • रूलर
  • परकार
  • डिवाइडर
  • सेट स्क्वे यर
  • चाँदा (कोण मापक)।

इन यंत्रों की सहायता से बहुत-सी रचनाएँ की जा सकती हैं।

→ रूलर और परकार की सहायता से रचनाएँ करते समय ध्यान रखने योग्य बिन्दु

  • तली रेखाएँ खींचें तथा हल्के बिन्दु अंकित करें।
  • अपने यंत्रों को नुकीले सिरे तथा पतले किनारे वाला बनाकर रखें।
  • अपने बक्स में दो पेंसिलें रखें । एक परकार में रखने के लिए तथा दूसरी रेखा या वक्र खींचने और बिन्दुओं को अंकित करने के लिए। 

RBSE Class 6 Maths Notes Chapter 14 प्रायोगिक ज्यामिती

→ रूलर और परकार की सहायता से निम्न रचनाएँ की जा सकती हैं- .

  • एक वृत्त जब उसकी त्रिज्या दी गई हो।
  • एक रेखाखंड जब उसकी लंबाई दी गई हो।
  • एक रेखाखंड के बराबर रेखाखंड की रचना।
  • एक रेखा पर एक बिंदु से लंब खींचना जब वह बिंदु
    (a) रेखा पर स्थित हो। 
    (b) रेखा पर स्थित न हो।
  • दी, हुई लंबाई के रेखाखंड का लंब समद्विभाजक खींचना।
  • दिए हुए माप का कोण बनाना।
  • दिए हुए कोण के बराबर कोण बनाना। 
  • दिए हुए कोण का समद्विभाजक खींचना।
  • कुछ विशेष मापों के कोण बनाना, जैसे
    (a) 60°
    (b) 30°
    (c) 120°
    (d) 90°
    (e) 45°
    (f) 135°
Prasanna
Last Updated on May 31, 2022, 11:36 a.m.
Published May 31, 2022