These comprehensive RBSE Class 6 Maths Notes Chapter 10 क्षेत्रमिति will give a brief overview of all the concepts.
→ परिमाप एक ऐसी दूरी है जो रेखाखंडों के साथ-साथ चलते हुए एक बंद आकृति के चारों ओर एक पूरा चक्कर लगाने में तय होती है।
→ आयत का परिमाप = 2 × (लंबाई + चौड़ाई)
→ वर्ग का परिमाप = 4 × एक भुजा की लंबाई ।
→ समबाहु त्रिभुज का परिमाप = 3 × एक भुजा की लंबाई
→ ऐसी आकृतियाँ, जिनकी सभी भुजाएँ और कोण बराबर हों, बंद सम आकृतियाँ कहलाती हैं।
→ बंद आकृतियों द्वारा घेरे गए तल के परिमाण को उसका क्षेत्रफल कहते हैं।
→ ग्राफ पेपर द्वारा किसी आकृति का क्षेत्रफल ज्ञात करना
→ आयत का क्षेत्रफल = लंबाई × चौड़ाई
→ वर्ग का क्षेत्रफल = भुजा × भुजा।