RBSE Class 6 Hindi Vyakaran विरामचिह्न

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Hindi Vyakaran विरामचिह्न Textbook Exercise Questions and Answers.

RBSE Class 6 Hindi Vyakaran विरामचिह्न

प्रश्न 1. 
विराम-चिह्न की परिभाषा दीजिए। 
उत्तर-
वाक्यों को पढ़ते या बोलते समय एक या एक से अधिक स्थानों पर ठहरना पड़ता है। ठहरने के इन स्थानों को विराम कहते हैं तथा लिखते समय इन स्थानों पर जिन चिह्नों का प्रयोग होता है, उन्हें विराम-चिह्न कहते हैं। 

RBSE Class 6 Hindi Vyakaran विरामचिह्न

प्रश्न 2. 
विराम-चिह्नों के प्रमुख प्रकार बताइए। 
उत्तर-
हिन्दी में प्रचलित प्रमुख विराम-चिह्न इस प्रकार हैं|
(1) अल्पविराम --  ,
(2) अर्द्धविराम --  ;
(3) पूर्ण विराम --  |
(4) प्रश्नसूचक चिह्न --  ?
(5) विस्मयबोधक --  !
(6) सम्बोधनसूचक --  !
(7) तुल्यतासूचक --  =
(8) उद्धरण चिह्न --  " "
(9) निर्देशक चिह्न --  -
(10) लोप चिह्न --  ------
(11) विवरण चिह्न --  :-
(12) योजक चिह्न --  -
(13) कोष्ठक चिह्न --  ( ) [ ]  
(14) लाघवचिह्न --  º
(15) विस्मरण चिह्न --  ^

RBSE Class 6 Hindi Vyakaran विरामचिह्न

प्रश्न 3. 
अल्पविराम और अर्द्धविराम का प्रयोग कब होता ।
उत्तर-
अल्पविराम का प्रयोग-सोमेश ने सोचा, अच्छा हुआ वह नहीं गया। अर्द्धविराम का प्रयोग-मैं स्कूल से घर आया; नाश्ता किया; कुछ देर विश्राम किया; तभी मेरा दोस्त आ गया। 

प्रश्न 4. 
प्रश्नसूचक और विस्मयबोधक या सम्बोधनसूचक चिह्न का प्रयोग करके वाक्य-रचना करो। 
उत्तर-
(1) क्या तुमने रामायण पढ़ी? 
(2) हाय! अब मैं क्या करूँ? 
(3) हे मित्र! कुछ देर शान्त रहो। 

प्रश्न 5. 
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम चिह्न लगाइये। 
(1) श्यामा कहती क्यों भइया बच्चे निकलकर फुर्र से उड़ जायेंगे
(2) केशव विद्वानों जैसे गर्व से कहता नहीं री पगली - पहले पर निकलेंगे।
उत्तर-
(1) श्यामा कहती - क्यों भइया, बच्चे निकलकर फुर्र से उड़ जायेंगे? 
(2) केशव विद्वानों जैसे गर्व से कहता - नहीं री पगली, पहले पर निकलेंगे। 

RBSE Class 6 Hindi Vyakaran विरामचिह्न

प्रश्न 6. 
निम्न गद्यांश में उचित विराम-चिह्न लगाकर लिखिएछोटू कितनी बार कहा है तुमसे कि उस तरफ मत जाया करो फिर पापा क्यों जाते हैं उस तरफ रोज रोज 
उत्तर-
"छोटू! कितनी बार कहा है तुमसे कि उस तरक मत जाया करो!" "फिर, पापा क्यों जाते हैं उस तरफ रोज-रोज?" 

प्रश्न 7. 
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम-चिह्न लगाइये
(1) ओह मोहन के मास्टरजी हैं आ जाइए 
(2) सुना है कि मोहन के पेट में कुछ ऐसे ऐसे हो रहा है क्यों भाई 
उत्तर-
(1) ओह ! मोहन के मास्टरजी हैं। आ जाइए! 
(2) सुना है कि मोहन के पेट में कुछ ऐसे-ऐसे' हो रहा है ! क्यों भाई? 

प्रश्न 8. 
निम्न गद्यांश में उचित विराम-चिह्न लगाइएकहाँ रखा था तुमने राजप्या ने पूछा शायद दराज में शहर से लौटा तो गायब नागराजन की आँखों में आँसू आ गए। 
उत्तर-
"कहाँ रखा था तुमने?" राजप्पा ने पूछा।"शायद दराज में। शहर से लौटा तो गायब।" नागराजन की आँखों में आँसू आ गये। 

RBSE Class 6 Hindi Vyakaran विरामचिह्न

प्रश्न 9. 
निम्नलिखित वाक्यों में उचित विराम-चिह्न लगाइए-
(i) उस जमाने का खयाल करना मुश्किल है जब यहाँ कुछ न था। 
(ii) लोकगीत साधारण ढोलक झाँझ करताल बाँसुरी आदि की मदद से गाये जाते हैं। 
उत्तर-
(i) उस जमाने का खयाल करना मुश्किल है, जब यहाँ कुछ न था! 
(ii) लोकगीत साधारण ढोलक, झाँझ, करताल, बाँसुरी आदि की मदद से गाये जाते हैं।

प्रश्न 10. 
निम्न गद्यांश में उचित विराम-चिह्न लगाकर लिखिएबस डर के मारे पेट में ऐसे ऐसे होने लगा ऐसे ऐसे अच्छा उठिए साहब आपके ऐसे ऐसे की दवा मेरे पास है 
उत्तर-
बस, डर के मारे पेट में 'ऐसे-ऐसे' होने लगा'ऐसे-ऐसे!' अच्छा, उठिए साहब! आपके 'ऐसे-ऐसे' की दवा मेरे पास है।

Bhagya
Last Updated on June 30, 2022, 10:13 a.m.
Published June 30, 2022