Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 5 Hindi Vyakaran वचन Questions and Answers, Notes Pdf.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 5 Hindi are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 5 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
परिभाषा : - शब्दों के वे रूप जिनसे एक या अनेक का बोध होता है, वचन कहलाते हैं । जैसे - 'पुस्तक' कहने का अर्थ 'एक पुस्तक' है, अत: एकवचन है तथा पुस्तकें' कहने से बहुत-सी पुस्तक' का बोध हुआ अतः यह बहुवचन है।
प्रश्न 1.
वचन के कितने प्रकार हैं?
उत्तर :
वचन दो प्रकार के होते हैं -
1. एकवचन; जैसे - पुस्तक, लड़का, नदी आदि ।
2. बहुवचन; जैसे - पुस्तकें, लड़कियों, नदियाँ आदि।
प्रश्न 2.
वचन बदलकर रिक्त स्थान भरिए:
पुस्तकें ...................
पुत्रियाँ ....................
किताबें ...................
लड़की ..................
पहाड़ी.....................
नदी ...............
उत्तर :
पुस्तक, पुत्री, किताब, लड़कियाँ, पहाड़ियाँ, नदियाँ।
प्रश्न 3.
निम्न शब्दों के बहुवचन बनाइये -
मकान, पुतली,मछली, बाग, पेड़,टोकरी, पुस्तक, हाथी, कहानी, साथी, पहाड़ी, नदी, रोटी, झाड़ी, सवारी, नाली, बागी, अतिथि।
उत्तर :
शब्दों के बहुवचन इस प्रकार हैं -
प्रश्न 4.
निम्न में से बहुवचन शब्द है -
(क) चिड़िया
(ख) चिड़ियाँ
(ग) पुस्तक
(घ) केला
उत्तर :
(ख) चिड़ियाँ
प्रश्न 5.
एकवचन का उदाहरण है -
(क) संतजन
(ख) रातें
(ग) गाय
(घ) पत्ते
उत्तर :
(ग) गाय