Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 5 Hindi Rachana संवाद लेखन Questions and Answers, Notes Pdf.
The questions presented in the RBSE Solutions for Class 5 Hindi are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 5 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.
संवाद का अर्थ है - आपस में बातचीत करना। इसे वार्तालाप करना भी कहते हैं। संवाद का गुण है स्वाभाविकता। पात्र की स्थिति, मनोदशा के अनुरूप भाषा शैली होनी चाहिए। संवाद-कथन की शैली प्रभावशाली व सटीक होनी चाहिए। यहाँ छात्रों के लिए कुछ संवाद दिए जा रहे हैं।
पढ़िए और समझिए -
प्रश्न 1.
आपका मित्र पाँचवीं कक्षा में पूरे बोर्ड में प्रथम आया है। उसे बधाई देते हुए संवाद लिखिए।
उत्तर :
प्रांजल - मित्र सजल ! बधाई हो।
सजल - धन्यवाद !
प्रांजल - पूरे बोर्ड में प्रथम आकर तुमने कमाल कर दिया यार ! बहुत-बहुत बधाई।
सजल - धन्यवाद प्रांजल ! यह तुम्हारे जैसे दोस्तों और भला चाहने वालों की शुभकामनाएँ हैं।
प्रांजल - भगवान करे ! तुम यशस्वी बनो। माता-पिता को मेरी ओर से बधाई देना।
सजल - अवश्य-अवश्य।।
प्रांजल - अरे यह तो बताओ मीठा 'मुँह कब कराओगे ?
सजल - आज ही मैं तुम्हारे घर आऊँगा।
प्रश्न 2.
दो सहेलियों का वार्तालाप लिखिए, जिसमें एक डॉक्टर बनना चाहती है और दूसरी अध्यापिका।
उत्तरम :
हिमा - हाय मोहिनी कैसी हो ? क्या कर रही हो ?
मोहिनी - अच्छी हूँ, पढ़ाई कर रही हूँ।
महिमा - पढ़कर आगे क्या बनना चाहती हो ?
मोहिनी - मैंने, डॉक्टर बनने का लक्ष्य बनाया है। तुम क्या करना चाहती हो?
महिमा - मैं पढ़-लिखकर अध्यापिका बनना चाहती हूँ।
मोहिनी - सच ! दोनों का लक्ष्य समाज-सेवा का है।
महिमा - सही है, डॉक्टर तन की देखभाल करता है और अध्यापक मन और बुद्धि की।
मोहिनी - हाँ हर व्यक्ति अपने काम को ईश्वर का काम मानकर करे तो वह काम समाज-सेवा बन जाता है।
प्रश्न 3.
हिन्दी की पुस्तक माँगने के लिए दो छात्रों के बीच हुए संवाद को लिखिए।
उत्तर :
नरेश - भाई, देवेश कैसे हो ?
देवेश - अच्छा हूँ, तुम कैसे हो ?
नरेश - बिलकुल ठीक हूँ, मुझे तुम्हारी हिन्दी की पुस्तक चाहिए।
देवेश - जरूर दे दूँगा, पर मुझे भी काम करना है। तुम शाम को मेरे घर से ले जाना।
नरेश - धन्यवाद देवेश ! मैं शाम को छह बजे आ जाऊँगा।
देवेश - स्वागत है। मैं प्रतीक्षा करूँगा।
प्रश्न 4.
छात्र और अध्यापक के बीच हुए परिचयात्मक संवाद को लिखिए।
उत्तर :
रोहित - नमस्कार ! सर जी।
अध्यापक - नमस्कार ! कहो बेटे ?
रोहित - सर आप क्या पढ़ाते हैं, आपका शुभ नाम जानना चाहता हूँ।
अध्यापक - ब्रजेश शर्मा, हिन्दी पढ़ाता हूँ। तुम्हारा परिचय क्या है ?
रोहित - मैंने अभी कक्षा 5 में प्रवेश लिया है। मेरा नाम रोहित है।
अध्यापक - कहाँ रहते हो ?
रोहित - यहीं पास में चारबाग मोहल्ले में, मकान नंबर D-215।
अध्यापक - ठीक है, मन लगाकर पढ़ाई करना।
रोहित - मैं अवश्य परिश्रमपूर्वक पढ़ाई करूंगा। धन्यवाद श्रीमान जी।
प्रश्न 5.
दुकानदार और ग्राहक के बीच हुए संवाद को लिखिए।
उत्तर :
ग्राहक - एक किलो सूजी और एक किलो चीनी दे दो।
दुकानदार - ये लो दोनों पैकेट। और क्या हूँ ?
ग्राहक - एक पैकिट साबुन की और दे दीजिए।
दुकानदार - यह लीजिए।
ग्राहक - कितने पैसे हुए ?
दुकानदार - कुल एक सौ बीस रुपये देने हैं।
ग्राहक - यह लीजिए एक सौ बीस रुपये। अच्छा चलता हूँ।
दुकानदार - धन्यवाद। फिर आइएगा।