Rajasthan Board RBSE Class 12 Maths Important Questions Chapter 4 सारणिक Important Questions and Answers.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 12. Students can also read RBSE Class 12 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 12 Maths Notes to understand and remember the concepts easily.
अन्य महत्वपर्ण प्रश्न
प्रश्न 1.
सारणिक \(\left|\begin{array}{cc} \cos 50^{\circ} & \sin 10^{\circ} \\ \sin 50^{\circ} & \cos 10^{\circ} \end{array}\right|\) का मान है
(A) 0
(B) 1
(C) \(\frac{1}{2}\)
(D) - \(\frac{1}{2}\)
उत्तर:
(C) \(\frac{1}{2}\)
हल:
cos 50°cos 10° - sin 10° sin 50°
= cos(50° + 10°) = cos 60° = \(\frac{1}{2}\)
अतः सही विकल्प (C) है।
प्रश्न 2.
यदि w इकाई का एक घनमूल हो, तो सारणिक \(\left|\begin{array}{ccc} 1 & w^4 & w^8 \\ w^4 & w^8 & 1 \\ w^8 & 1 & w^4 \end{array}\right|\) का मान है
(A) w2
(B) w
(C) 1
(D) 0
उत्तर:
(D) 0
हल:
यदि w इकाई का एक घनमूल हो तब w3 = 1
1 + w + w2 = 0 होता है
यहाँ पर C, के सभी अवयव शून्य हैं इसलिए सारणिक का मान शून्य होगा।
अतः सही विकल्प (D) है।
प्रश्न 3.
सारणिक \(\left|\begin{array}{cc} 1 & \log _b a \\ \log _a b & 1 \end{array}\right|\) =
(A) 1
(B) 0
(C) logab
(D) logb a
उत्तर:
(B) 0
हल:
1 - logba × logab = 1 - logaa = 1 - 1 = 0
∵ logaa = 1
अतः सही विकल्प (B) है।
प्रश्न 4.
सारणिक, \(\left|\begin{array}{ccc} x+y & y+z & z+x \\ z & x & y \\ 2 & 2 & 2 \end{array}\right|\) का मान है
(A) x + y + z
(B) 2 (x + y + z)
(C) 1
(D) 0
उत्तर:
(D) 0
हल:
R1 → R1 + R2 संक्रिया करने पर
R3 के सभी अवयव शून्य हैं इसलिए सारणिक का मान शून्य होगा।
अतः सही विकल्प (D) है।
प्रश्न 5.
सारणिक \(\left|\begin{array}{lll} 6 & 6 & 6 \\ 6 & 6 & 6 \\ 6 & 6 & 6 \end{array}\right|\) का मान होगा
(A) 6
(B) 36
(C) 0
(D) 1
उत्तर
(C) 0
हल:
R3 → R3 - R1 संक्रिया करने पर
\(\left|\begin{array}{lll} 6 & 6 & 6 \\ 6 & 6 & 6 \\ 0 & 0 & 0 \end{array}\right|\) = 0 चूँकि R3 के सभी अवयव शून्य हैं।
अतः सही विकल्प (C) है।
प्रश्न 6.
\(\left|\begin{array}{lll} a-b & b-c & c-a \\ b-c & c-a & a-b \\ c-a & a-b & b-c \end{array}\right|\) बराबर होगा
(A) 4abc
(B) abc
(C) 0
(D) 2abc
उत्तर:
(C) 0
हल:
R1 → R1 + R2 + R3 संक्रिया करने पर
\(\left|\begin{array}{ccc} 0 & 0 & 0 \\ b-c & c-a & a-b \\ c-a & a-b & b-c \end{array}\right|\) = 0
चूँकि R1 के सभी अवयव शून्य हैं।
अतः सही विकल्प (C) है।
प्रश्न 7.
यदि A = \(\left[\begin{array}{ll} 0 & 1 \\ 1 & 2 \end{array}\right]\) हो, तो adj A होगा-
(A) \(\left[\begin{array}{cc} 2 & -1 \\ -1 & 0 \end{array}\right]\)
(B) \(\left[\begin{array}{cc} 2 & -1 \\ -2 & 0 \end{array}\right]\)
(C) \(\left[\begin{array}{cc} 2 & -1 \\ -1 & 2 \end{array}\right]\)
(D) \(\left[\begin{array}{cc} -2 & -1 \\ -1 & 0 \end{array}\right]\)
उत्तर:
(A) \(\left[\begin{array}{cc} 2 & -1 \\ -1 & 0 \end{array}\right]\)
हल:
A11 = 2 A12 = - 1 A21 = - 1 A22 = 0
adj A = \(\left[\begin{array}{ll} A_{11} & A_{12} \\ A_{21} & A_{22} \end{array}\right]^{\prime}=\left[\begin{array}{cc} 2 & -1 \\ -1 & 0 \end{array}\right]^{\prime}=\left[\begin{array}{cc} 2 & -1 \\ -1 & 0 \end{array}\right]\)
अतः सही विकल्प (A) है।
प्रश्न 8.
यदि A = \(\left[\begin{array}{ll} 1 & 2 \\ 3 & 4 \end{array}\right]\) हो, तो A-1 का मान होगा-
(A) \(\left[\begin{array}{ll} 4 & 2 \\ 3 & 1 \end{array}\right]\)
(B) \(\left[\begin{array}{cc} -2 & 1 \\ \frac{3}{2} & -1 / 2 \end{array}\right]\)
(C) \(\left[\begin{array}{cc} 4 & -3 \\ 2 & 1 \end{array}\right]\)
(D) \(\left[\begin{array}{ll} -4 & 3 \\ -2 & 1 \end{array}\right]\)
उत्तर:
(B) \(\left[\begin{array}{cc} -2 & 1 \\ \frac{3}{2} & -1 / 2 \end{array}\right]\)
हल:
A11 = 4, A12 = - 3, A21 = - 2, A22 = 1
अतः सही विकल्प (B) है।
प्रश्न 9.
समान कोटि के वर्ग आव्यूह A, B, C के लिए AB = AC ⇒ B = C हो, तो A होगा-
(A) अव्युत्क्रमणीय आव्यूह
(B) अशून्य आव्यूह
(C) इकाई आव्यूह
(D) व्युत्क्रमणीय आव्यूह
उत्तर:
(D) व्युत्क्रमणीय आव्यूह
चूँकि व्युत्क्रमणीय आव्यूह में |A| ≠ 0
प्रश्न 10.
यदि A = \(\left[\begin{array}{cc} \cos x & \sin x \\ -\sin x & \cos x \end{array}\right]\) तथा A (adj A) = KI तो K का मान होगा-
(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) sin x . cos x
उत्तर:
(C) 1
हल:
प्रश्न 11.
यदि A = \(\left[\begin{array}{ccc} 3 & -1 & 2 \\ 2 & 1 & 3 \\ 1 & -3 & \mathrm{~K} \end{array}\right]\) एक अव्युत्क्रमणीय आव्यूह हो, तो। K का मान होगा-
(A) 2
(B) - 2
(C) 1
(D) - 1
उत्तर:
(B) - 2
हल:
एक अव्युत्क्रमणीय आव्यूह के लिए
|A| = 0 ∴ \(\left|\begin{array}{ccc} 3 & -1 & 2 \\ 2 & 1 & 3 \\ 1 & -3 & K \end{array}\right|\) = 0
3 (K + 9) + 1(2K - 3) + 2 (- 6 - 1) = 0
⇒ 3K + 27 + 2K - 3 - 14 = 0
⇒ 5K + 10 = 0 ⇒ K = - 2
अतः सही विकल्प (B) है।
अतिलघूत्तरात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
यदि \(\left|\begin{array}{ccc} \lambda+1 & 1 & 1 \\ 1 & 1 & -1 \\ -1 & 1 & 1 \end{array}\right|\) = 4 हो, तो λ का मान लिखिए।
हल:
(λ + 1) (1 + 1) - 1 (1 - 1) + 1 (1 + 1) = 4
⇒ 2λ + 2 - 0 + 2 = 4
⇒ λ = 0
प्रश्न 2.
यदि किसी सारणिक में कोई दो पंक्तियाँ या दो स्तम्भ सर्वसम हों, तो सारणिक का मान कितना होगा?
उत्तर:
सारणिक का मान शून्य होगा।
प्रश्न 3.
सारणिक \(\left|\begin{array}{ccc} 1 & 1 & 1 \\ 1 & 1+a & 1 \\ 1 & 1 & 1+b \end{array}\right|\) का मान लिखिए।
हल:
= 1 {(1 + a) (1 + b) - 1} - 1 (1 + b - 1) + 1 (1 - 1 - a)
= 1 + a + b + ab - 1 - b - a
= ab
प्रश्न 4.
सिद्ध कीजिये कि \(\left|\begin{array}{cc} x^2+x+1 & x+1 \\ x & x-1 \end{array}\right|\) = x3 - x2 - x - 1
हल:
माना कि ∆ = \(\left|\begin{array}{cc} x^2+x+1 & x+1 \\ x & x-1 \end{array}\right|\)
सारणिक का प्रसार करने पर
∆ = (x2 + x + 1) (x - 1) - (x + 1)x
= x3 - 1 - x2 - x = x3 - x2 - x - 1
प्रश्न 5.
यदि A = \(\left[\begin{array}{ll} 1 & 2 \\ 2 & 1 \end{array}\right]\) हो, तो A + A' का मान लिखिए।
हल:
प्रश्न 6.
निम्न रैखिक समीकरण निकाय को मैट्रिक्स समीकरण के रूप में व्यक्त कीजिए
x + y + z = 6
x - y + z = 2
2x + y - z = 1
हल:
\(\left[\begin{array}{ccc} 1 & 1 & 1 \\ 1 & -1 & 1 \\ 2 & 1 & -1 \end{array}\right]\left[\begin{array}{l} x \\ y \\ z \end{array}\right]=\left[\begin{array}{l} 6 \\ 2 \\ 1 \end{array}\right]\)
प्रश्न 7.
यदि A = \(\left[\begin{array}{ll} 3 & 2 \\ 1 & 4 \end{array}\right]\) हो, तो A . (adj A) का मान लिखिए।
हल:
A11 = 4, A12 = - 1, A21 = - 2, A22 = 3
प्रश्न 8.
यदि A = \(\left[\begin{array}{cc} 3 & -3 \\ 3 & 3 \end{array}\right]\). B = \(\left[\begin{array}{ll} 6 & 3 \\ 4 & 2 \end{array}\right]\) तथा C = \(\left[\begin{array}{ll} 0 & 1 \\ 1 & 0 \end{array}\right]\) हो, तो
व्युत्क्रमणीय मैट्रिक्स कौन-कौन से होंगे? लिखिए।
हल:
यहाँ पर |A| ≠ 0, |B| = 0, |C| ≠ 0
अतः व्युत्क्रमणीय मैट्रिक्स
A = \(\left[\begin{array}{cc} 3 & -3 \\ 3 & 3 \end{array}\right]\) तथा C = \(\left[\begin{array}{cc} 0 & 1 \\ 1 & 0 \end{array}\right]\) होंगे।
प्रश्न 9.
मैट्रिक्स रूप \(\left[\begin{array}{lll} 5 & 3 & 1 \\ 2 & 1 & 3 \\ 1 & 2 & 4 \end{array}\right]\left[\begin{array}{l} x \\ y \\ z \end{array}\right]=\left[\begin{array}{l} 16 \\ 19 \\ 25 \end{array}\right]\) को रैखिक सरलीकरण निकाय के रूप में लिखिये।
हल:
5x + 3y + 2 = 16
2x + y + 37 = 19
x + 2y + 4z = 25
प्रश्न 10.
यदि A और B दो n क्रम के व्युत्क्रमणीय आव्यूह हों, तो (AB)-1 का मान किसके बराबर होता है?
उत्तर:
(AB)-1 = B-1A-1 के बराबर होता है।
प्रश्न 11.
यदि \(\left|\begin{array}{ll} 3 x & 7 \\ -2 & 4 \end{array}\right|=\left|\begin{array}{ll} 8 & 7 \\ 6 & 4 \end{array}\right|\) तब x का मान ज्ञात कीजिए।
हल:
\(\left|\begin{array}{ll} 3 x & 7 \\ -2 & 4 \end{array}\right|=\left|\begin{array}{ll} 8 & 7 \\ 6 & 4 \end{array}\right|\)
⇒ 12x + 14 = 32 - 42
⇒ 12x = - 24
⇒ x = - 2
लघूत्तरात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
दिखाइये कि
\(\left|\begin{array}{ccc} 1 & a & b \\ -a & 1 & c \\ -b & -c & 1 \end{array}\right|\) = 1 + a2 + b2 + c2
हल:
पंक्ति R1 से प्रसार करने पर
= 1(1 + c2) - a (- a + bc) + b(ac + b)
= 1 + c2 + a2 - abc + abc + b2
= 1 + a2 + b2 + c2
प्रश्न 2.
सारणिक \(\left|\begin{array}{lll} 23 & 12 & 11 \\ 36 & 10 & 26 \\ 63 & 26 & 37 \end{array}\right|\) का मान प्रसार किये बिना ज्ञात कीजिये।
हल:
संक्रिया C1 → C1 - C2 से करने पर
\(\left|\begin{array}{lll} 11 & 12 & 11 \\ 26 & 10 & 26 \\ 37 & 26 & 37 \end{array}\right|\) = 0
चूँकि C1 तथा C3 आपस में समान हैं।
प्रश्न 3.
निम्नलिखित सारणिक का प्रसार किये बिना, दर्शाइये कि \(\left|\begin{array}{rrr} 224 & 555 & 32 \\ 735 & 666 & 105 \\ 812 & 777 & 116 \end{array}\right|\) = 0
हल:
प्रश्न 4.
निम्नलिखित सारणिक का प्रसार किये बिना, दर्शाइये कि \(\left|\begin{array}{ccc} 0 & 51 & 65 \\ -51 & 0 & 79 \\ -65 & -79 & 0 \end{array}\right|\) = 0
हल:
माना कि ∆ = \(\left|\begin{array}{ccc} 0 & 51 & 65 \\ -51 & 0 & 79 \\ -65 & -79 & 0 \end{array}\right|\) ....... (1)
हम जानते हैं कि यदि किसी सारणिक की पंक्तियों और स्तम्भों को परस्पर बदल दिया जाये तो सारणिक का मान अपरिवर्तित रहता है। इसलिये
∆ = \(\left|\begin{array}{ccc} 0 & -51 & -65 \\ 51 & 0 & -79 \\ 65 & 79 & 0 \end{array}\right|\)
प्रत्येक स्तम्भ से (-1) उभयनिष्ठ लेने पर।
∆ = (- 1)3 \(\left|\begin{array}{ccc} 0 & 51 & 65 \\ -51 & 0 & 79 \\ -65 & -79 & 0 \end{array}\right|\)
∆ = (-1)3∆ = - ∆
∴ ∆ + A = 0
2∆ = 0
अतः ∆ = 0
या \(\left|\begin{array}{ccc} 0 & 51 & 65 \\ -51 & 0 & 79 \\ -65 & -79 & 0 \end{array}\right|\) = 0
प्रश्न 5.
यदि A, B, C किसी त्रिभुज के कोण हों, तो सिद्ध कीजिये कि
\(\left|\begin{array}{ccc} -1 & \cos C & \cos B \\ \cos C & -1 & \cos A \\ \cos B & \cos A & -1 \end{array}\right|\) = 0
हल:
स्तम्भ C1 को a, C2 को b तथा C3 को c से गुणा करने तथा सारणिक को abc से भाग देने पर (जिससे कि मान अपरिवर्तित रहे)
प्रश्न 6.
यदि A तथा B एक ही क्रम के व्युत्क्रमणीय वर्ग मैट्रिक्स हैं तो सिद्ध कीजिए कि
(AB)-1 = B-1. A-1
हल:
यदि A व्युत्क्रमणीय है तो परिभाषा के अनुसार यह वर्ग मैट्रिक्स होगा। अत: A एवं B एक ही क्रम का वर्ग मैट्रिक्स है तथा इसे गुणन AB भी सम्भव होगा।
क्योंकि
|A| ≠ 0, |B| ≠ 0
∴ AB = |A| B ≠ 0
अतः मैट्रिक्स AB भी व्युत्क्रमणीय है।
अब एक मैट्रिक्स C इस प्रकार लें कि
C = B-1 A-1
∴ (AB)C = (AB) (B-1 A-1)
= A . (BB-1)A-1 (साहचर्यता)
= A . IA-1 [∵ BB-1 = I]
= AA-1 = I
इसी प्रकार C(AB) = (B-1 A-1) AB
= B-1 (A-1A)B
= B-1(I)B [∵ A-1A = I]
= B-1B
= I
∴ (AB)C = I = C(AB)
अतः मैट्रिक्स AB का एकमात्र व्युत्क्रम मैट्रिक्स C है।
∴ (AB)-1 = C = B-1 A-1
प्रश्न 7.
सारणिक के गुणधर्मों का प्रयोग करके सिद्ध कीजिए
\(\left|\begin{array}{ccc} 2 y & y-z-x & 2 y \\ 2 z & 2 z & z-x-y \\ x-y-z & 2 x & 2 x \end{array}\right|\) = (x + y + z)3
हल:
C2 → C2 - C1 तथा C3 → C3 - C1 द्वारा
L.H.S. = (x + y + z)
= (x + y + z)3 [1 (0 + 1)]
= (x + y + z)3 = R.H.S.
निबन्धात्मक प्रश्न
प्रश्न 1.
सारणिकों को बिना विस्तार किये हुए, सिद्ध कीजिए कि
हल:
प्रश्न 2.
मैट्रिक्स \(\left[\begin{array}{ccc} 3 & -2 & 3 \\ 2 & 1 & -1 \\ 4 & -3 & 2 \end{array}\right]\) की व्युत्क्रम मैट्रिक्स ज्ञात कीजिये तथा इसके पश्चात् इसकी सहायता से निम्नलिखित समीकरण निकाय को हल कीजिये-
हल:
माना A = \(\left[\begin{array}{ccc} 3 & -2 & 3 \\ 2 & 1 & -1 \\ 4 & -3 & 2 \end{array}\right]\)
∴ |A| = \(\left|\begin{array}{ccc} 3 & -2 & 3 \\ 2 & 1 & -1 \\ 4 & -3 & 2 \end{array}\right|\)
= 3(2 - 3) + 2(4 + 4) + 3(- 6 - 4)
∴ A = -3 + 16 - 30 = -17 .......(1)
∵ |A| ≠ 0 ∴ A-1 का अस्तित्व है।
सारणिक |A| के अवयवों के संगत सहखण्डों से निर्मित मैट्रिक्स होगी
प्रश्न 3.
सिद्ध कीजिये कि
\(\left|\begin{array}{ccc} a+b+2 c & c & c \\ a & b+c+2 a & a \\ b & b & c+a+2 b \end{array}\right|\) = 2(a + b + c)3.
हल:
∆ = 2(a + b + c) ((a + b + c)2 - 0)
= 2(a + b + c)3
प्रश्न 4.
सारणिकों के गुणधर्मों का प्रयोग कर सिद्ध कीजिए कि
\(\left[\begin{array}{lll} a^3 & 2 & a \\ b^3 & 2 & b \\ c^3 & 2 & c \end{array}\right]\) = 2 (a - b) (b-c) (c - a) (a + b + c)
हल:
∆ = - 2 (a - b) (b - c) (a2 + ab + b2 - b2 - bc - c2)
= - 2a - b) (b - c) (a2 - c2 + ab - bc)
= - 2(a - b) (b - c) ((a + c) (a - c) + b (a - c))
= - 2(a - b) (b - c) (a - c) (a + b + c)
∴ ∆ = 2(a - b) (b - c) (c - a) (a + b + c)