These comprehensive RBSE Class 12 Geography Notes Chapter 4 मानव बस्तियाँ will give a brief overview of all the concepts.
Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 12 Geography in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 12. Students can also read RBSE Class 12 Geography Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 12 Geography Notes to understand and remember the concepts easily. Go through these कक्षा 12 भूगोल अध्याय 1 नोट्स and get deep explanations provided by our experts.
→ मानव बस्ती
→ ग्रामीण बस्तियों के प्रकार
→ नगरीय बस्तियाँ
ग्रामीण बस्तियों के विपरीत नगरीय बस्तियाँ सामान्यतया संहत तथा विशाल आकार की होती हैं। ये बस्तियाँ अनेक प्रकार के द्वितीयक तथा तृतीयक व्यवसायों में विशेषीकृत होती हैं।
→ भारत में नगरों का विकास
विभिन्न गुणों के आधार पर भारतीय नगरों को निम्न तीन वर्गों में रखा गया है
→ भारत में नगरीकरण
→ नगरों का प्रकार्यात्मक वर्गीकरण
→ बस्ती (Settlement):
किसी भी प्रकार और आकार के घरों के समूह जिनमें मानव निवास करता है।
→ गाँव (Village):
विरल रूप से बसी छोटी बस्तियाँ जो कृषि अथवा अन्य प्राथमिक कार्यों में विशिष्टता प्राप्त कर लेती हैं।
→ नोड (Node):
केन्द्रीय स्थल। योजन स्थलों का केन्द्र।
→ नगरीय बस्तियाँ (Urban Settlements):
ऐसे बड़े बसे अधिवास जिनमें द्वितीयक एवं तृतीयक क्रियाकलापों का विशिष्टीकरण मिलता है, नगरीय बस्तियाँ कहलाती हैं।
→ गुच्छित बस्तियाँ (Clustered Settlements):
ग्रामीण बस्ती के घरों का एक संहत या संकुलित रूप जिसमें मकान पास-पास पाये जाते हैं।
→ जलोढ़ मैदान (Alluvial Plain):
नदी के निक्षेप से बना मैदान जो अत्यधिक उपजाऊ होता है।
→ अर्धगुच्छित बस्तियाँ (Semi-Clustered Settlements):
एकाकी बस्ती के किसी सीमित क्षेत्र में गुच्छित होने की प्रवृत्ति के फलस्वरूप निर्मित बस्तियाँ।
→ पल्लीकृत बस्तियाँ (Hamleted Settlements):
भौतिक रूप से एक-दूसरे से पृथक् अनेक इकाइयों में विभक्त बस्तियाँ। इन बस्तियों को भारत के विभिन्न भागों में स्थानीय स्तर पर पान्ना, पण्डा, पाली, नगला, ढाँणी आदि नामों से जाना जाता है।
→ परिक्षिप्त बस्तियाँ (Dispersed Settlements):
एकाकी या बिखरी हुई बस्तियाँ जिनमें मकान बहुत दूर-दूर होते हैं।
→ प्रागैतिहासिक (Pre-historic):
जिस समय का निश्चित एवं पूरा इतिहास मिलता है उससे पहले का इतिहास।
→ प्राचीन नगर (Pri-medieval Town):
धार्मिक अथवा सांस्कृतिक केन्द्रों के रूप में विकसित ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाले नगर।
→ मध्यकालीन नगर (Medieval Towns):
भारत के इतिहास के मध्यकाल से जुड़े नगर जिनका विकास रजवाड़ों -एवं राज्यों के मुख्यालयों के रूप में हुआ।
→ आधुनिक नगर (Modern Towns):
अंग्रेजों अथवा अन्य यूरोपीयों द्वारा भारत में विकसित नगर ।
→ अनुषंगी नगर (Satellite Towns):
महानगरों के चारों ओर उससे सटे हुए विकसित नगर अर्थात् उपनगर।
→ नगर (City):
एक लाख से अधिक जनसंख्या वाले स्थान को नगर कहते हैं।
→ महानगर (Metropolitan Cities):
एक बहुत विशाल नगर अथवा देश के किसी जिले में जनसंख्या का संकुलन जो प्रशासन, वाणिज्य अथवा उद्योगों जैसी किसी क्रिया का स्थान अथवा मुख्य केन्द्र होता है। यह सामान्यतः एक विशाल पश्च प्रदेश का पोषण करता है। सामान्यतः 10 लाख से 50 लाख जनसंख्या वाले नगर को महानगर कहा जाता है।
→ मेगा नगर (Megacities):
नगर जिनकी जनसंख्या 50 लाख से अधिक होती है।
→ नगरीय संकुल (Urban Agglomeration):
विशिष्ट स्थान पर नगरीय बस्तियों का जमाव। कई महानगर मिलकर नगरीय संकुल बनाते हैं जिसमें 50 लाख से अधिक जनसंख्या होती है।
→ बहिर्बद्ध (Out growth):
सीमा से बाहर की ओर विकास।
→ संस्पर्शी नगर (Adjoining Towns):
दो या दो से अधिक जुड़े हुए नगर।
→ पत्तन (Ports):
बन्दरगाह। जहाँ जलयान आकर रुकते हैं तथा सामान व यात्रियों का उतार-चढ़ाव होता है।
→ प्रशासन नगर (Administrative Towns):
उच्चतम क्रम में प्रशासनिक मुख्यालयों वाले शहरों को प्रशासन नगर कहते हैं।
→ गैरीसन नगर (Garrisson Towns):
छावनी नगर। इन नगरों का विकास सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए किया जाता है।