These comprehensive RBSE Class 11 Geography Notes Chapter 1 भारत - स्थिति will give a brief overview of all the concepts.
→ परिचय (Introduction):
→ Starteta (Location):
→ विस्तार (Extension):
→ पड़ौसी (Neighbour hoods) :
→ मानचित्र (Map): पृथ्वी पर अंकित अक्षांश व देशान्तर रेखाओं के जाल को या जालनुमा प्रदर्शन को मानचित्र कहते हैं।
→ अक्षांश (Latitude): भू-पृष्ठ पर विषुवत रेखा के उत्तर या दक्षिण में एक याम्योत्तर पर किसी भी बिन्दु की कोणीय दूरी है, जो पृथ्वी के केन्द्र से नापी जाती है और अंशों, मिनट, सेकण्ड में व्यक्त की जाती है। भूमध्यरेखा स्वयं 0° का अक्षांश है।
→ देशान्तर (Longitude): कोणीय दूरी जो प्रधान याम्योत्तर (0° या ग्रीनविच) के पूर्व व पश्चिम में होती है।
→ समुद्र (Ocean): विशाल जलराशि का संचयन स्थल।।
→ खाड़ी (Gulf): एक वृहद् निवेशिका जो स्थलीय भाग में अन्दर दूर तक चली गई हो और उसके तीनों ओर विस्तृत तट रेखा पाई जाती हो।
→ अक्षांश रेखा (Latitude line): समान अक्षांश वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को अक्षांश रेखा कहते हैं।
→ देशान्तर रेखा (याम्योत्तर रेखा) (Longitude line): समान देशांतर वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा को देशान्तर रेखा कहते हैं।
→ कटिबन्ध (Zone): अक्षांश रेखाओं के मध्य के स्थानों को कटिबंध कहते हैं।
→ उष्ण कटिबंध (Tropics): कर्क रेखा (23° 30' उत्तर) और मकर रेखा (23° 30' दक्षिण) के मध्य का क्षेत्र उष्णकटिबंध कहलाता है।
→ शीतोष्ण कटिबंध (Tropical Zone): दोनों गोलार्डों में 23° 30' से 66°30' अक्षांशों के मध्य स्थित क्षेत्र शीतोष्ण कटिबंध कहलाता है।
→ जलवायु (Climate): विशिष्ट क्षेत्र की लम्बी अवधि की वायुमण्डलीय दशाओं को जलवायु कहा जाता है।
→ मिट्टी (Soil): धरातल पर मिलने वाली असंगठित पदार्थों की ऐसी परत जो मूल चट्टान व वानस्पतिक अंश के संयोग से बनती है, मिट्टी कहलाती है।
→ वनस्पति (Vegetation): पेड़-पौधों की जाति विशेष, जैसे-वृक्ष, छोटे पौधों, झाड़ियों, घास आदि का विशिष्ट समूह वनस्पति कहलाता है।
→ मानक समय (Standard Time): किसी देश के मध्य से होकर गुजरने वाली देशांतर रेखा के आधार पर निर्धारित समय पूरे देश का मानक समय कहलाता है।
→ मानक याम्योत्तर (Standard Meridian): किसी देश के मानक समय को निर्धारित करने वाला देशान्तर।
→ याम्योत्तर (Meridian): एक वृहत् वृत्त जो उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवों को स्पर्श करता हुआ गुजरता है, जिस पर शून्य डिग्री से पूर्व तथा पश्चिम में 180° देशान्तर तक संख्या लिखी जाती है।
→ कर्क रेखा (Tropic of Cancer): ग्लोब में उत्तरी गोलार्द्ध में मिलने वाली 23½° उत्तरी अक्षांश रेखा।
→ ग्रीनविच (Greenwich): लंदन के समीप स्थित इंग्लैंड का एक शहर जहाँ से प्रधान याम्योत्तर रेखा गुजरती है, जिसे 0° देशांतर रेखा या ग्रीनविच रेखा कहा जाता है।
→ समय कटिबंध (Time Zone): भू-पृष्ठ का 15° देशांतर के विस्तार में विभाजन, जिसका मानक समय वह होता है, जो उस क्षेत्र के मध्य से गुजरने वाली देशांतर रेखा पर होता है।
→ भौतिक विविधता (Physical Diversity): किसी क्षेत्र में मिलने वाली धरातलीय, जलवायु व संरचना सम्बन्धी भिन्नताएँ।
→ उपमहाद्वीप (Sub Continent): एक बड़ी भौगोलिक इकाई जो शेष महाद्वीप से अलग एक विशिष्ट पहचान रखती हो।
→ दर्रा (Pass): पर्वत श्रृंखला अवरोध को पार करने के लिए एक सँकरा अंतराल या घाटी।
→ पर्वत (Mountain): पर्वत ऐसा स्थल रूप होता है जिसकी ऊँचाई समुद्र तल से 900 मीटर या इससे अधिक हो तथा जिसका ढाल समतल भूमि से 26° से 35° कोण बनाए।
→ प्रायद्वीप (Peninsula): तीन ओर से जल से घिरा हुआ स्थलीय भाग।
→ संसाधन (Resource): मानवीय आवश्यकताओं को पूरा करने में काम आने वाले पदार्थ या तत्व।
→ महासागर (Ocean): भूमण्डलीय भाग को घेरे हुए उपस्थित लवणीय जल की विशाल संहति को महासागर कहते हैं।
→ सागर (Sea): महासागरों का लघु रूप जो महासागरों से संयोजित तथा आंशिक या पूर्णतः स्थल आवृत भी होते हैं, सागर कहलाता है।
→ महाद्वीप (Continent): एक विशाल स्थलमंडलीय भाग जिसके चारों ओर पानी हो।
→ द्वीपीय देश (Island Country): चारों ओर से जल से घिरा हुआ देश द्वीपीय देश कहलाता है; जैसे-मालदीव ।
→ जल सन्धि (Strait): दो बड़ी जलराशियों को जोड़ने वाले जलीय सँकरे भाग, जलसंधि कहलाते हैं।