RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.4

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.4 Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 8 maths chapter 6 try these solutions will help students analyse their level of preparation.

RBSE Class 8 Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.4

प्रश्न 1.
बताइए कथन सत्य है या असत्य
(a) सभी आयत वर्ग होते हैं।
हल:
असत्य

(b) सभी सम चतुर्भुज समान्तर चतुर्भुज होते हैं।
हल:
सत्य

(c) सभी वर्ग सम चतुर्भुज और आयत भी होते हैं।
हल:
सत्य

(d) सभी वर्ग समातंर चतुर्भुज नहीं होते।
हल:
असत्य

(e) सभी पतंगें सम चतुर्भुज होती हैं।
हल:
असत्य

RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.4

(f) सभी सम चतुर्भुज पतंग होते हैं।
हल:
सत्य

(g) सभी समांतर चतुर्भुज समलंब होते हैं।
हल:
सत्य

(h) सभी वर्ग समलंब होते हैं।
हल:
सत्य

प्रश्न 2.
उन सभी चतुर्भुजों की पहचान कीजिए जिनमें
(a) चारों भुजाएँ बराबर लम्बाई की हों
हल:
वह चतुर्भुज जिसकी चारों भुजाओं की लम्बाई बराबर है या तो वर्ग है या समचतुर्भुज है।

(b) चार समकोण हों।
हल:
वह चतुर्भुज जिसके चारों कोण समकोण हैं या तो वर्ग है या आयत है।

प्रश्न 3.
बताइए कैसे एक वर्ग
(i) एक चतुर्भुज
हल:
एक वर्ग की चार भुजाएँ होती हैं। अत: यह एक चतुर्भुज है।

(ii) एक समांतर चतुर्भुज
हल:
एक वर्ग की सम्मुख भुजाओं का युग्म समांतर होता है, अतः यह एक समांतर चतुर्भुज है।

RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.4

(iii) एक समचतुर्भुज
हल:
एक वर्ग एक समांतर चतुर्भुज है जिसकी चारों भुजाएँ बराबर लम्बाई की होती हैं, अतः यह एक सम चतुर्भुज है।

(iv) एक आयत है?
हल:
एक वर्ग एक समांतर चतुर्भुज है जिसका प्रत्येक कोण समकोण है, अतः यह एक आयत है।

प्रश्न 4.
एक चतुर्भुज का नाम बताइए जिसके विकर्ण
(i) एक-दूसरे को समद्विभाजित करते हैं।
हल:
एक चतुर्भुज जिसके विकर्ण एक-दूसरे को समद्विभाजित करते हैं, वह या तो समांतर चतुर्भुज या सम चतुर्भुज, या वर्ग या आयत हो सकता है।

(ii) एक-दूसरे पर लम्ब समद्विभाजक हों।
हल:
एक चतुर्भुज जिसके विकर्ण एक-दूसरे पर लम्ब समद्विभाजक हों या तो सम चतुर्भुज है या वर्ग है।

(iii) बराबर हों।
हल:
एकं चतुर्भुज जिसके विकर्ण बराबर हैं वह या तो वर्ग, या आयत हो सकता है।

प्रश्न 5.
बताइए एक आयत उत्तल चतुर्भुज कैसे है?
हल:
चूंकि एक आयत के प्रत्येक कोण का माप 180° से कम होता है तथा साथ ही आयत के दोनों विकर्ण पूरी तरह अन्दर (अभ्यंतर) होते हैं। अतः एक आयत एक उत्तल चतुर्भुज है।

RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.4

प्रश्न 6.
ABC एक समकोण त्रिभुज है और '0' समकोण की सम्मुख भुजा का मध्य बिन्दु है। बताइए कैसे '0' बिन्दु A, B तथा C से समान दूरी पर स्थित है। (बिन्दुओं से चिह्नित अतिरिक्त भुजाएँ आपकी सहायता के लिए खींची गई हैं।)
RBSE Class 8 Maths Solutions Chapter 3 चतुर्भुजों को समझना Ex 3.4 1
हल:
BO को D तक इस प्रकार बढ़ाइए कि कि BO = OD है। AD और DC को मिलाइए। इस प्रकार प्राप्त ABCD एक आयत है। इस आयत ABCD में, इसके विकर्ण AC तथा BD बराबर हैं तथा एक-दूसरे को o बिन्दु पर काटते हैं।
अतः OA = OC तथा OB = OD
परन्तु AC = BD
इसलिए OA = OB = OC
अतः O बिन्दु A, B तथा C से बराबर दूरी पर है।

Bhagya
Last Updated on May 21, 2022, 4:44 p.m.
Published May 21, 2022