RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.4

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.4 Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Practicing the class 8 maths chapter 6 try these solutions will help students analyse their level of preparation.

RBSE Class 8 Maths Solutions Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.4

प्रश्न 1.
आपको एक बेलनाकार टैंक दिया हुआ है, निम्नलिखित में से किस स्थिति में आप उसका पृष्ठीय | क्षेत्रफल ज्ञात करेंगे और किस स्थिति में आयतन
RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.4 1
(a) यह ज्ञात करने के लिए कि इसमें कितना पानी रखा जा र सकता है।
हल:
आयतन

(b) इसका प्लास्टर करने के लिए वांछित सीमेंट बोरियों की संख्या।
हल:
पृष्ठीय क्षेत्रफल

(c) इसमें भरे पानी से भरे जाने वाले छोटे टैंकों की संख्या।
हल:
आयतन।

RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.4

प्रश्न 2.
बेलन A का व्यास 7 cm और ऊँचाई 14 cm है। बेलन B का व्यास 14 cm और ऊँचाई 7 cm है। परिकलन किए बिना क्या आप बता सकते हैं कि इन दोनों में किसका आयतन अधिक है। दोनों बेलनों का आयतन ज्ञात करते हुए इसका सत्यापन कीजिए। जाँच कीजिए कि क्या अधिक आयतन वाले बेलन का पृष्ठीय क्षेत्रफल भी अधिक है।
RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.4 2
हल-बेलन B का आयतन अधिक है। बेलन A का पृष्ठीय क्षेत्रफल = (2πrh + 2πr2) वर्ग इकाई
(जहाँ r = 7cm तथा k = 14 cm)
= (2 × \(\frac{22}{7} \times \frac{7}{2}\) × 14 + 2 × \(\frac{22}{7} \times \frac{7}{2} \times \frac{7}{2}\))cm2
= (308 + 77) cm2
= 385 cm2

बेलन B का पृष्ठीय क्षेत्रफल ।
= (2πrh + 2πr2 वर्ग इकाई (जहाँ r = 7 cm, h = 7 cm)
= (2 × \(\frac{22}{7}\) × 7 × 7 + 2 × \(\frac{22}{7}\) × 7 × 7)cm2
= (308 + 308) cm2 = 616 cm2
आगे, बेलन A का आयतन = πr2h
= \(\frac{22}{7} \times \frac{7}{2} \times \frac{7}{2}\) × 14cm2
= 539 cm3
और बेलन B का आयतन = (\(\frac{22}{7}\) × 7 × 7 × 7)cm3
= 1078 cm3
इस प्रकार, बेलन B का आयतन तथा पृष्ठीय क्षेत्रफल दोनों अधिक हैं।

प्रश्न 3.
एक ऐसे घनाभ की ऊँचाई ज्ञात कीजिए जिसके आधार का क्षेत्रफल 180 cm और जिसका आयतन 900 cm है।
हल:
घनाभ का आयतन = 900 cm2
या (आधार का क्षेत्रफल) × ऊँचाई = 900 cm2
या 180 × ऊँचाई = 900 .
या ऊँचाई = \(\frac{900}{180}\) = 5
अतः घनाभ की ऊँचाई 5 cm है।

RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.4

प्रश्न 4.
एक घनाभ की विमाएँ 60 cm × 54 cm × 30 cm हैं। इस घनाभ के अन्दर 6 cm भुजा वाले कितने छोटे घन रखे जा सकते हैं?
हल:
प्रत्येक घन का किनारा (l) = 6 cm
∴ प्रत्येक घन का आयतन = (l)3
= (63) cm3 = 216 cm2
घनाभ का आयतन = (60 × 54 × 30) cm3
RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.4 3

प्रश्न 5.
एक ऐसे बेलन की ऊँचाई ज्ञात कीजिए जिसका आयतन 1.54 m3 और जिसके आधार का व्यास 140 cm है।
हल:
माना कि उस बेलन की ऊँचाई । है जिसकी त्रिज्या r = \(\frac{140}{2}\) cm = 70cm = \(\frac{70}{2}\) m = 0.7 m और आयतन = 1.54 m3 है।
अब, आयतन = 1.54 m3
या πr2h = 1.54
या \(\frac{22}{7}\) × 0.7 × 0.7 × h = 1.54
या h = \(\frac{1.54 \times 7}{22 \times 0.7 \times 0.7}\) = 1
अतः, बेलन की ऊँचाई 1 m

प्रश्न 6.
एक दूध का टैंक बेलन के आकार का है जिसकी त्रिज्या 1.5 mऔर । लम्बाई 7 m है। इस टैंक में भरे जा सकने वाले दूध की मात्रा लीटर में ज्ञातं कीजिए।
RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.4 4
हल:
टैंक में भरे जा सकने वाले दूध की मात्रा
= टैंक की धारिता
= πr2h, जहाँ r = 1.5 m तथा h = 7 m
= (\(\frac{22}{7}\) × 1.5 × 1.5 × 7)m3
= 49.5 m3
= (49.5 x 1000) लीटर [∵ 1 m3 = 1000 लीटर]
= 49500 लीटर

RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.4

प्रश्न 7.
यदि किसी घन के प्रत्येक किनारे को दुगुना कर दिया जाए, तो
(i) इसके पृष्ठीय क्षेत्रफल में कितने गुना वृद्धि होगी?
(ii) इसके आयतन में कितने गुना वृद्धि होगी?
हल:
माना कि घन के किनारे की लम्बाई x इकाई है। तब, इसका पृष्ठीय क्षेत्रफल = 6x2 तथा इसका आयतन = x3 है। जब इसके किनारे की लम्बाई दुगुनी कर दी गई, तब
(i) इसका पृष्ठीय क्षेत्रफल = 6(2x)2 = 6 × 4x2 = 24x2 अतः नये घन का पृष्ठीय क्षेत्रफल मूल घन के पृष्ठीय क्षेत्रफल का 4 गुना है।
(ii) इसका आयतन = (2x)3 = 8x3 अतः नये घन का आयतन मूल घन के आयतन का 8 गुना है।

प्रश्न 8.
एक कुंड के अन्दर 60 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी गिर रहा है। यदि कुंड का आयतन 108 m3 है, तो ज्ञात कीजिए कि इस कुंड को भरने में कितने घंटे लगेंगे?
RBSE Solutions for Class 8 Maths Chapter 11 क्षेत्रमिति Ex 11.4 5
हल:
कुंड का आयतन = 108 m3
= 108 × 1000 लीटर
= 108000 लीटर
∵ कुंड में 60 लीटर प्रति मिनट की दर से पानी गिर रहा

∴ कुंड को भरने में समय लगेगा = \(\frac{108000}{60 \times 60}\) घट
= 30 घंटे

Prasanna
Last Updated on May 26, 2022, 9:33 a.m.
Published May 25, 2022