RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1 Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students are advised to practice अनुपात और समानुपात के प्रश्न class 6 of the textbook questions.

RBSE Class 6 Maths Solutions Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1

प्रश्न 1.
गणित के एक टेस्ट में 40 विद्यार्थियों द्वारा निम्नलिखित अंक प्राप्त किए गए। इन अंकों को मिलान चिन्हों का प्रयोग करके, एक सारणी के रूप में व्यवस्थित कीजिए। 
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1 1
(a) ज्ञात कीजिए कि कितने विद्यार्थियों ने 7 या उससे अधिक अंक प्राप्त किए।
(b) कितने विद्यार्थियों ने 4 से कम अंक प्राप्त किए?
हल:
विद्यार्थियों द्वारा अंक प्राप्ति की सारणी
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.2 2
(a) विद्यार्थियों की संख्या जिन्होंने 7 या 7 से अधिक अंक प्राप्त किए
5 + 4 + 3 = 12 
(b) विद्यार्थियों की संख्या जिन्होंने 4 से कम अंक प्राप्त किए
2 + 3 + 3 = 8

प्रश्न 2.
कक्षा VI के 30 विद्यार्थियों की मिठाइयों की पसंद निम्नलिखित है लड्डू, बरफी, लड्डू, जलेबी, लड्डू, रसगुल्ला, जलेबी, लड्डू, बरफी, रसगुल्ला, लड्डू, जलेबी, जलेबी, रसगुल्ला, लड्डू, रसगुल्ला, जलेबी, लड्डू, रसगुल्ला, लड्डू, बरफी, रसगुल्ला, रसगुल्ला, लड्डू, जलेबी, रसगुल्ला, लड्डू, रसगुल्ला, जलेबी, लड्डू।
(a) मिठाइयों के इन नामों को मिलान चिन्हों का प्रयोग करते हुए एक सारणी में व्यवस्थित कीजिए।
हल:
अभीष्ट सारणी इस प्रकार है
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1 3

(b) कौन सी मिठाई विद्यार्थियों द्वारा अधिक पसंद की
हल:
(b) लड्डू सबसे ज्यादा विद्यार्थियों द्वारा पसन्द किया जाता है।

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1 

प्रश्न 3.
केथरिन ने एक पासा (dice) लिया और उसको 40 बार उछालने पर प्राप्त संख्या को लिख लिया। उसने इस कार्य को 40 बार किया और प्रत्येक बार प्राप्त संख्याओं को निम्न प्रकार लिखा गया
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1 4
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1 5
एक सारणी बनाइए और आँकड़ों को मिलान चिन्हों का प्रयोग करके लिखिए। अब, ज्ञात कीजिए-
(a) न्यूनतम बार आने वाली संख्या।
(b) अधिकतम बार आने वाली संख्या।
(c) समान बार आने वाली संख्याएँ।
हल:
मिलान चिन्हों के साथ सारणी निम्न प्रकार हैसंख्याएँ । मिलान चिन्ह कितनी बार
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1 6
(a) संख्या 4 सबसे कम बार आई है। 
(b) संख्या 5 सबसे अधिक बार आई है। 
(c) संख्या 1 और 6 बराबर बार आई हैं। 

प्रश्न 4. 
निम्नलिखित चित्रालेख पाँच गाँवों में ट्रैक्टरों की संख्या दर्शाता है
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1 7
चित्रालेख को देखिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(i) किस गाँव. में ट्रैक्टरों की संख्या न्यूनतम है?
(ii) किस गाँव में ट्रैक्टरों की संख्या अधिकतम है?
(iii) गाँव C में गाँव B से कितने ट्रैक्टर अधिक हैं?
(iv) पाँचों गाँवों में कुल मिलाकर कितने ट्रैक्टर हैं?
हल:
(i) गाँव.D में सबसे कम ट्रैक्टर हैं।
(ii) गाँव C में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर हैं।
(iii) गाँव C में गाँव B से 3 ट्रैक्टर ज्यादा हैं।
(iv) पाँच गाँवों में कुल ट्रैक्टरों की संख्या
= 6 + 5 + 8 + 3 + 6 = 28

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1

प्रश्न 5.
एक सह-शिक्षा माध्यमिक विद्यालय की प्रत्येक कक्षा में लड़कियों की संख्या निम्न चित्रालेख द्वारा प्रदर्शित है
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1 8
इस चित्रालेख को देखिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(a) किस कक्षा में लड़कियों की संख्या न्यूनतम है?
(b) क्या कक्षा VI में लड़कियों की संख्या कक्षा V की लड़कियों की संख्या से कम है?
(c) कक्षा VII में कितनी लड़कियाँ हैं?
हल:
(a) कक्षा VIII में लड़कियों की संख्या सबसे कम है।
(b) नहीं। (c) कक्षा VII में लड़कियों की संख्या है- 3 × 4 = 12 

प्रश्न 6. 
किसी सप्ताह के विभिन्न दिनों में बिजली के बल्बों की बिक्री नीचे दर्शाई गई है
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1 9
चित्रालेख को देखिए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए(a) शुक्रवार को कितने बल्ब बेचे गए?
(b) किस दिन बेचे गए बल्बों की संख्या अधिकतम थी?
(c) किन दिनों में बेचे गए बल्बों की संख्या समान थी?
(d) किस दिन बेचे गए बल्बों की संख्या न्यूनतम थीं?
(e) यदि एक बड़े डिब्बे में 9 बल्ब आ सकते हैं, तो इस सप्ताह कितने डिब्बों की आवश्यकता पड़ी?
हल:
चित्रालेख को देखने पर स्पष्ट है कि
(a) शुक्रवार को बेचे गए बल्बों की संख्या = 7 × 2 = 14
(b) रविवार को बेचे गए बल्बों की संख्या अधिकतम थी।
(c) बुधवार व शनिवार को बेचे गए बल्बों की संख्या समान थी।
(d) बुधवार व शनिवार को बेचे गए बल्बों की संख्या न्यूनतम थी।
(e) चूंकि एक डिब्बे में 9 बल्ब आ सकते हैं, अतः उस सप्ताह 10 डिब्बों की जरूरत पड़ी।

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1

प्रश्न 7.
एक विशेष मौसम में, एक गाँव में 6 फल विक्रेताओं द्वारा बेची गईं फलों की टोकरियों की संख्या निम्न चित्रालेख द्वारा प्रदर्शित है
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 9 आँकड़ों का प्रबंधन Ex 9.1 10
इस चित्रालेख को देखिए और अनलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए
(a) किस फल विक्रेता ने अधिकतम फलों की टोकरियाँ बेची?
(b) अनवर ने फलों की कितनी टोकरियाँ बेचीं?
(c) वे विक्रेता जिन्होंने 600 या उससे अधिक टोकरियाँ बेचीं, अगले मौसम में गोदाम खरीदने की योजना बना रहे हैं। क्या आप इनके नाम बता सकते हैं?
हल:
चित्रालेख को देखने पर स्पष्ट है कि
(a) मार्टिन ने सबसे ज्यादा टोकरियाँ बेचीं।
(b) अनवर ने 7 × 100 = 700 फलों की टोकरियाँ बेचीं
(c) उनके नाम हैं-अनवर, मार्टिन तथा रंजीत सिंह।

Prasanna
Last Updated on June 28, 2022, 2:27 p.m.
Published June 28, 2022