RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5 Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Students are advised to practice अनुपात और समानुपात के प्रश्न class 6 of the textbook questions.

RBSE Class 6 Maths Solutions Chapter 8 दशमलव Ex 8.5

प्रश्न 1.
निम्न में से प्रत्येक का जोड़ ज्ञात करें
(i) 0.007 + 8.5 + 30.08
(ii) 15 + 0.632 + 13.8
(iii) 27.076+ 0.55 + 0.004
(iv) 25.65 + 9.005 + 3.7
(v) 0.75 + 10.425 +2
(vi) 280.69 + 25.2 + 38
हल:
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5 1

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5

प्रश्न 2.
रशीद ने 35.75 रुपए में गणित की और 32.60 रुपए में विज्ञान की पुस्तकें खरीदी। रशीद द्वारा खर्च किया गया कुल धन ज्ञात कीजिए।
हल:
गणित की किताब पर खर्चा = 35.75 रुपए
विज्ञान की किताब पर खर्चा = 32.60 रुपए
∴ कुल खर्चा
= 35.75 रुपए + 32.60 रुपए
= 68.35 रुपए
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5 2

प्रश्न 3.
राधिका की माँ ने उसे 10.50 रुपये दिये और पिता ने 15.80 रुपये दिये। उसके माता-पिता द्वारा दिया गया कुल धन ज्ञात कीजिए।
हल:
राधिका की माता द्वारा दी गई धनराशि = 10.50 रुपए
राधिका के पिता द्वारा दी गई धनराशि = 15.80 रुपए
∴ कुल दी गई धनराशि
= 10.50 रुपए + 15.80 रुपए
= 26.30 रुपए
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5 3

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5

प्रश्न 4.
नसरीन ने अपनी कमीज के लिए 3 मी. 20 सेमी. कपड़ा खरीदा और 2 मी. 5 सेमी. पैंट के लिए खरीदा। उसके द्वारा खरीदे गए कपड़े की कुल लंबाई निकालिए।
हल:
नसरीन द्वारा कमीज के लिए खरीदा गया कपड़ा = 3 मी. 20 सेमी.
नसरीन द्वारा पैंट के लिए खरीदा गया कपड़ा = 2 मी. 5 सेमी.
∴ कुल खरीदा गया कपड़ा
= 3 मी. 20 सेमी. + 2 मी. 5 सेमी.
= 5 मी. 25 सेमी.
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5 4

प्रश्न 5.
नरेश प्रातःकाल में 2 किमी. 35 मी. चला और सायंकाल में 1 किमी. 7 मी. चला। वह कुल कितनी दूरी चला?
हल:
सुबह तय की गई दूरी = 2 किमी. 35 मी. = 2.035 किमी.
शाम को तय की गई दूरी = 1 किमी. 7 मी. = 1.007 किमी.
∴ उसके द्वारा कुल तय की गई दूरी| 2
= 2.035 किमी. + 1.007 किमी.
= 3.042 किमी.
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5 5

प्रश्न 6.
सुनीता अपने स्कूल पहुँचने के लिए 15 किमी. 268 मी. की दूरी बस से, 7 किमी. 7 मी. की दूरी कार से और 500 मी. की दूरी पैदल तय करती है। उसका स्कूल उसके घर से कितनी दूर है?
हल:
बस द्वारा तय की गई दूरी = 15 किमी. 268 मी. = 15.268
किमी कार द्वारा तय की गई दूरी = 7 किमी. 7 मी. = 7.007 किमी.
पैदल तय की गई दूरी = 500 मी. = 0.500 किमी. कुल दूरी
= 15.268 किमी. + 7.007 किमी. + 0.500 किमी.
= 22.775 किमी.
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5 6

RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5

प्रश्न 7.
रवि ने 5 किग्रा. 400 ग्रा. चावल, 2 किग्रा. 20 ग्रा. चीनी और 10 किग्रा. 850 ग्रा. आटा खरीदा। उसके द्वारा की गई खरीदारी का कुल भार (या वजन) ज्ञात कीजिए।
हल:
खरीदे गए चावलों का वजन = 5 किग्रा. 400 ग्रा: = 5.400 किग्रा.
खरीदी गई चीनी का वजन = 2 किग्रा. 20 ग्रा. 32.020 किग्रा.
खरीदे गए आटे का वजन = 10 किग्रा. 850 ग्रा. = 10.850 किग्रा.
कुल खरीदे गए सामान का वजन
= 5.400 किग्रा. + 2.020 किग्रा. + 10.850 किग्रा. = 18.270 किग्रा.
RBSE Solutions for Class 6 Maths Chapter 8 दशमलव Ex 8.5 7

Bhagya
Last Updated on July 1, 2022, 9:53 a.m.
Published June 29, 2022