RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Textbook Exercise Questions and Answers.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 10 Maths in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 10. Students can also read RBSE Class 10 Maths Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 10 Maths Notes to understand and remember the concepts easily. Make use of our handy algebraic arithmetic sequences calculator and find the Sum of n terms of the arithmetic sequence.

RBSE Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

Class 10 Maths Chapter 14 Exercise 14.3 In Hindi प्रश्न 1.
निम्नलिखित बारम्बारता बंटन किसी मोहल्ले के 68 उपभोक्ताओं की बिजली की मासिक खपत दर्शाता है। इन आँकड़ों के माध्यक, माध्य और बहुलक ज्ञात कीजिए। इनकी तुलना कीजिए।

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q1
हल-
माध्यक के लिए :

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q1.1
यहाँ, Σfi = n = 68 तो \(\frac{n}{2}=\frac{68}{2}\) = 34
जो कि वर्ग अन्तराल 125 - 145 में स्थित है।
∴ माध्यक वर्ग = 125 - 145
अतः, l = 125; n = 68; f = 20; cf = 22 और h = 20

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q1.2
= 125 + \(\frac{34-22}{20} \times 20\)
= 125 + 12
= 137 इकाई
माध्य के लिए:

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q1.3
यहाँ कल्पित माध्य (a) = 135 तथा वर्ग माप (h) = 20
\(\bar{u}=\frac{\sum f_{i} u_{i}}{\sum f_{i}}=\frac{7}{68} = 0.103\)
∵ माध्य \((\overline{\mathrm{X}})=a+h \bar{u}\)
= 135 + 20(0.103)
= 135 + 2.06
= 137.06 इकाई
बहुलक के लिए :
दिए गए आँकड़ों में अधिकतम बारम्बारता 20 है तथा इसके संगत वर्ग 125-145 है।
∴ बहुलक वर्ग = 125 - 145
इसलिए l = 125; f1 = 20; f0 = 13; f2 = 14 और h = 20

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q1.4
अतः, दिए गए आँकड़ों का माध्यक, माध्य और बहुलक है : 137 मात्रक, 137.06 मात्रक और 135.77 मात्रक।

14.3 Class 10 In Hindi प्रश्न 2.
यदि नीचे दिए हुए बंटन का माध्यक 28.5 हो, तो x और y के मान ज्ञात कीजिए :

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q2
हल-

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q2.1
दिए गए आँकड़ों में, Σfi = n = 60
\(\frac{n}{2}=\frac{60}{2} = 30\)
साथ ही, बंटन का माध्यक = 28.5
जो कि वर्ग अन्तराल 20 - 30 में स्थित है।
∴ माध्यक वर्ग = 20 - 30
इसलिए, l = 20; f = 20; cf = 5 + x; h = 10
सारणी से 45 + x + y = 60
या x + y = 60 - 45 = 15
या x + y = 15 ......(i)

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q2.2
या 57 = 65 - x
या x = 65 - 57 = 8
∴ x = 8
x के इस मान को (i) में प्रतिस्थापित करने पर
8 + y = 15
y = 15 - 8 = 7
अतः, x और y के मान 8 व 7 हैं।

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

14.3 Class 10 Maths In Hindi प्रश्न 3.
एक जीवन बीमा एजेंट 100 पॉलिसी धारकों की आयु के बंटन के निम्नलिखित आँकड़े ज्ञात करता है। माध्यक आयु परिकलित कीजिए, यदि पॉलिसी केवल उन्हीं व्यक्तियों को दी जाती है, जिसकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो, परन्तु 60 वर्ष से कम हो।

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q3
हल-

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q3.1
यहाँ, Σfi = n = 100
तो, \(\frac{n}{2}=\frac{100}{2} = 50\)
जो कि अन्तराल 35 - 40 में स्थित है।
∴ माध्यक वर्ग = 35 - 40
इसलिए, l = 35; n = 100; f = 33; cf = 45 और h = 5

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q3.2
अतः, दिए गए आँकड़ों की माध्यक आयु 35.76 वर्ष है।

Class 10 Maths 14.3 Solutions In Hindi प्रश्न 4.
एक पौधे की 40 पत्तियों की लम्बाइयाँ निकटतम मिली मीटरों में मापी जाती हैं तथा प्राप्त आँकड़ों को निम्नलिखित सारणी के रूप में निरूपित किया जाता है :

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q4
पत्तियों की माध्यक लम्बाई ज्ञात कीजिए।
संकेत : माध्यक ज्ञात करने के लिए आँकड़ों को सतत वर्ग अन्तरालों में बदलना पड़ेगा, क्योंकि सूत्र में वर्ग अन्तरालों को सतत माना गया है। तब ये वर्ग 117.5-126.5, 126.5-135.5, ......, 171.5-180.5 में बदल जाते हैं।
हल-
क्योंकि बारम्बारता बंटन लगातार नहीं है। हम इसे पहले सतत बंटन में परिवर्तित करेंगे :

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q4.1
यहाँ, Σfi = n = 40 तो, \(\frac{n}{2}=\frac{40}{2} = 2\)0,
जो कि अन्तराल 144.5-153.5 में स्थित है।
∴ माध्यक वर्ग = 144.5 - 153.5
इसलिए l = 144.5; f = 12; cf = 17 और h = 9

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q4.2
अतः, पत्तियों की माध्यक लम्बाई 146.75 mm है।

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

Class 10 Maths Chapter 14.3 In Hindi प्रश्न 5.
निम्नलिखित सारणी 400 नियॉन लैंपों के जीवन कालों (life time) को प्रदर्शित करती है :

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q5
एक लैंप का माध्यक जीवन काल ज्ञात कीजिए।
हल-

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q5.1
यहाँ, Σfi = n = 400
\(\frac{n}{2}=\frac{400}{2} = 200\),
जो कि अन्तराल 3000 - 3500 में स्थित है।
∴ माध्यक वर्ग = 3000 - 3500
इसलिए l = 3000; n = 400; f = 86; cf = 130 और h = 500

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q5.2
अतः, लैंप का जीवन काल 3406.98 घण्टे है।

Ncert Class 10 Maths Exercise 14.3 Solutions In Hindi प्रश्न 6.
एक स्थानीय टेलीफोन निर्देशिका से 100 कुल नाम (surnames) लिए गए उनमें प्रयुक्त अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षरों की संख्या का निम्नलिखित बारम्बारता बंटन प्राप्त हुआ :

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q6
कुल नामों में माध्यक अक्षरों की संख्या ज्ञात कीजिए। कुल नामों में माध्य अक्षरों की संख्या ज्ञात कीजिए। साथ ही, कुल नामों का बहुलक ज्ञात कीजिए।
हल-
माध्यक के लिए :

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q6.1
यहाँ, Σfi = n = 100
तो, \(\frac{n}{2}=\frac{100}{2} = 50\),
जो कि अन्तराल 7-10 में स्थित है।
∴ माध्यक वर्ग = 7-10
इसलिए l = 7; n = 100: f = 40; cf = 36 और h = 3

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q6.2
अतः, माध्यक अक्षरों की संख्या 8.05 है।
माध्य के लिए:

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q6.3
यहाँ कल्पित माध्य (a) = 8.5 तथा वर्ग माप (h) = 3
\(\bar{u}=\frac{\sum f_{t} u_{i}}{\sum f_{i}} = \frac{-6}{100} = -0.06\)
∴ माध्यक \((\overline{\mathrm{X}})=a+h \bar{u}\)
= 8.5 + 3 (-0.06)
= 8.5 - 0.18
= 8.32
अतः, कुल नामों में माध्य अक्षरों की संख्या 8.32 अक्षर है।
बहुलक के लिए :
दिए गए आँकड़ों में अधिकतम बारम्बारता 40 है तथा इसका संगत अन्तराल 7-10 है।
∴ बहुलक वर्ग = 7-10
इसलिए l = 7; f1 = 40; f0 = 30; f2 = 16 और h = 3

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q6.4
अतः, कुल नामी का बहुलक माप 7.88 अक्षर है।

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

Class 10th Math Chapter 14 Exercise 14.3 In Hindi प्रश्न 7.
नीचे दिया हुआ बंटन एक कक्षा के 30 विद्यार्थियों के भार दर्शा रहा है। विद्यार्थियों का माध्यक भार ज्ञात कीजिए:

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q7
हल-

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q7.1
यहाँ, Σfi = n = 30
तो, \(\frac{n}{2}=\frac{30}{2} = 15\),
जो कि अन्तराल 55-60 में स्थित है।
∴ माध्यक वर्ग = 55-60
इसलिए l = 55; n = 30; f = 6; cf = 13 और h = 5

RBSE Solutions for Class 10 Maths Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3 Q7.2
अतः, माध्यक भार 56.67 किलोग्राम है।

Raju
Last Updated on Nov. 3, 2023, 10:44 a.m.
Published Nov. 2, 2023