RBSE Class 8 Social Science Notes Civics Chapter 9 जनसुविधाएँ

These comprehensive RBSE Class 8 Social Science Notes Civics Chapter 9 जनसुविधाएँ will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Social Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Social Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Social Science Notes to understand and remember the concepts easily. Go through these class 8 history chapter 6 questions and answers in hindi and get deep explanations provided by our experts.

RBSE Class 8 Social Science Notes Civics Chapter 9 जनसुविधाएँ

→ जनसुविधाओं से आशय- ऐसी सुविधाएँ जिनका सम्बन्ध व्यक्ति की मूलभूत सुविधाओं से होता है, जनसुविधाएँ कहलाती हैं । जैसे-पानी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, बिजली, सार्वजनिक परिवहन, शिक्षा आदि। जनसुविधाओं का सम्बन्ध हमारी बुनियादी जरूरतों से होता है।

→ सरकार की एक अहम जिम्मेदारी-सरकार की एक अहम जिम्मेदारी है कि वह प्रत्येक व्यक्ति को पर्याप्त जनसुविधाएं मुहैया कराये।

RBSE Class 8 Social Science Notes Civics Chapter 9 जनसुविधाएँ

→ भारत में जनसुविधाओं की स्थिति-भारत में जनसुविधाओं के मोर्चे पर संतोषजनक प्रगति नहीं हुई है क्योंकि

  • आपूर्ति में कमी है।
  • वितरण में भारी असमानता दिखाई देती है।
  • महानगरों और बड़े शहरों के मुकाबले कस्बों और गांवों में तो इन सुविधाओं की स्थिति और भी खराब है।
  • सम्पन्न बस्तियों के मुकाबले गरीब बस्तियों में सेवाओं की स्थिति कमजोर है।

→ जन-सुविधायें समतापरक ढंग से मिलनी चाहिए-जन-सुविधाओं को निजी कम्पनियों के हाथों में सौंप देने से समस्या हल होने वाली नहीं है क्योंकि ये कंपनियाँ लाभ के आधार पर काम करेंगी और सेवाएं महंगी हो जायेंगी जो सबके लिए उपभोग्य नहीं रह जायेंगी। जबकि देश के प्रत्येक नागरिक को इन सुविधाओं को पाने का अधिकार है और उसे ये सुविधाएँ समतापरक ढंग से मिलनी चाहिए।

Prasanna
Last Updated on June 6, 2022, 3:51 p.m.
Published June 6, 2022