RBSE Class 8 Science Notes Chapter 17 तारे एवं सौर परिवार

These comprehensive RBSE Class 8 Science Notes Chapter 17 तारे एवं सौर परिवार will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 8 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 8. Students can also read RBSE Class 8 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 8 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 8 science chapter 14 extra questions that includes all questions presented in the textbook.

RBSE Class 8 Science Chapter 17 Notes तारे एवं सौर परिवार

→ हमें चन्द्रमा इसलिए दिखाई देता है क्योंकि यह अपने पर पड़ने वाले सूर्य के प्रकाश को हमारी ओर परावर्तित कर देता है । तारे अपना प्रकाश उत्सर्जित करने वाले खगोलीय पिण्ड हैं । सूर्य भी एक तारा ही है।

→ तारों की दूरियों को प्रकाश वर्ष में व्यक्त करते हैं । तारे पूर्व से पश्चिम की ओर गति करते प्रतीत होते हैं। तारामण्डल तारों का ऐसा समूह है जो पहचानने योग्य आकृतियाँ बनाते प्रतीत होते हैं।

→ सौर परिवार आठ ग्रहों तथा क्षुद्र ग्रहों, धूमकेतुओं एवं उल्काओं के झुण्ड से मिलकर बना है।

RBSE Class 8 Science Notes Chapter 17 तारे एवं सौर परिवार

→ किसी ऐसे पिण्ड को जो किसी अन्य पिण्ड की परिक्रमा करता है, 'उपग्रह' कहते हैं, जैसे-चन्द्रमा पृथ्वी का उपग्रह है।

→ बुध ग्रह सूर्य का निकटतम ग्रह तथा शुक्र ग्रह पृथ्वी का निकटतम ग्रह है। इससे अगला ग्रह मंगल व उससे आगे बृहस्पति ग्रह है। बृहस्पति से परे शनि तथा सबसे बाहर यूरेनस व नेप्ट्यून है।

→ कृत्रिम उपग्रह के माध्यम से मौसम की भविष्यवाणी, दूरसंचार तथा सुदूर संवेदन का ज्ञान प्राप्त करते हैं। 

Prasanna
Last Updated on June 1, 2022, 5:07 p.m.
Published June 1, 2022