RBSE Class 6 Science Notes Chapter 13 चुंबकों द्वारा मनोरंजन

These comprehensive RBSE Class 6 Science Notes Chapter 13 चुंबकों द्वारा मनोरंजन will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 6 Science in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 6. Students can also read RBSE Class 6 Science Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 6 Science Notes to understand and remember the concepts easily. Browsing through class 6 science chapter 4 extra questions that includes all questions presented in the textbook.

RBSE Class 6 Science Chapter 13 Notes चुंबकों द्वारा मनोरंजन

→ जिन पदार्थों में लोहे को आकर्षित करने का गुण पाया जाता है, वे चुम्बक कहलाते हैं। मैग्नेटाइट एक प्राकृतिक चुम्बक है। 

→ कुछ पदार्थों, जैसे-लोहा, निकिल, कोबाल्ट आदि चुम्बक की ओर आकर्षित होते हैं। इस कारण ये पदार्थ चुम्बकीय पदार्थ कहलाते हैं।

→ अचुम्बकीय पदार्थ, जैसे-कपड़ा, कागज आदि चुम्बक की ओर आकर्षित नहीं होते हैं।

→ प्रत्येक चुम्बक के दो ध्रुव होते हैं-उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव।

RBSE Class 6 Science Notes Chapter 13 चुंबकों द्वारा मनोरंजन

→ चुम्बक को स्वतंत्रतापूर्वक लटकाने पर वह विरामावस्था में हमेशा उत्तर-दक्षिण दिशा में ही रुकता है।

→ कंपास (दिक्सूचक) चुम्बकीय सुई वाला एक उपकरण होता है । इसकी सुई विरामावस्था में उत्तर-दक्षिण दिशा को निर्देशित करती है। इसलिए इसका उपयोग दिशा निर्धारण के लिए किया जाता है।

→ दो चुम्बकों के समान ध्रुव एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं जबकि असमान ध्रुव परस्पर आकर्षित करते हैं।

Prasanna
Last Updated on June 2, 2022, 4:24 p.m.
Published June 2, 2022