RBSE Class 11 Hindi Anivarya Rachana प्रतिवेदन (रिपोर्ट) लेखन

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 Hindi Rachana प्रतिवेदन (रिपोर्ट) लेखन Questions and Answers, Notes Pdf.

The questions presented in the RBSE Solutions for Class 11 Hindi are solved in a detailed manner. Get the accurate RBSE Solutions for Class 11 all subjects will help students to have a deeper understanding of the concepts.

RBSE Class 11 Hindi Anivarya Rachana प्रतिवेदन (रिपोर्ट) लेखन

प्रतिवेदन की परिभाषा और प्रकार - प्रतिवेदन को अंग्रेजी में 'रिपोर्ट' (Report) या रिपोर्टिंग (Reporting) कहा जाता है। यह एक लिखित विवरण होता है जिसमें किसी संस्था, सभा, दल या विभाग द्वारा किए गए विशेष आयोजन की तथ्यात्मक जानकारी दी जाती है। इसका उद्देश्य सम्बन्धित व्यक्तियों को संस्था के कार्य, प्रगति, जाँच या परिणाम की जानकारी देना होता है। 

प्रतिवेदन के प्रकार - विषय के आधार पर प्रतिवेदन के निम्न भेद (प्रकार) बताए जा सकते हैं - 

  1. किसी सभा, गोष्ठी या सम्मेलन का प्रतिवेदन। 
  2. किसी शैक्षिक, धार्मिक या सामाजिक संस्था का मासिक/त्रैमासिक/अर्द्धवार्षिक या वार्षिक प्रतिवेदन। 
  3. व्यवसाय की प्रगति का प्रतिवेदन (व्यावसायिक प्रतिवेदन)। 
  4. जाँच समिति या जाँच आयोग द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन। 

श्रेष्ठ प्रतिवेदन के गुण-एक श्रेष्ठ प्रतिवेदन के गुण निम्न प्रकार बताए जा सकते हैं - 

  1. प्रतिवेदन पूर्णतः स्पष्ट होना चाहिए। 
  2. प्रतिवेदन तथ्यात्मक एवं विश्वसनीय होना चाहिए। 
  3. प्रतिवेदन की भाषा सरल, सहज एवं निर्वैयक्तिक होनी चाहिए, उसमें मैं, हम (प्रथम पुरुष) का प्रयोग नहीं किया जाता है। 
  4. प्रतिवेदन में संक्षिप्तता का ध्यान रखना चाहिए। अत: केवल महत्त्वपूर्ण तथ्यों का समावेश करना चाहिए।
  5. तथ्यों को क्रमबद्ध एवं तर्कपूर्ण ढंग से इस प्रकार रखना चाहिए जिससे पूरी जानकारी सुलभ हो जाए। 
  6. प्रतिवेदन (Report) का एक उचित शीर्षक भी देना चाहिए। 
  7. प्रतिवेदन की विषयवस्तु को तथ्यों को दृष्टिगत रखकर अलग-अलग अनुच्छेदों में लिखना चाहिए। 

प्रतिवेदन लिखने की विधि-निम्न प्रकार है -  

  1. प्रतिवेदन लिखने से पूर्व सारे तथ्यों को संकलित कर लेना चाहिए।
  2. संस्था का नाम, बैठक का उद्देश्य, आयोजन-स्थल, समय और दिनांक की सही जानकारी प्रतिवेदन में आ जानी चाहिए। 
  3. कार्यक्रम में मंच पर कौन-कौन विराजमान थे, अध्यक्षता किसने की, कार्यक्रम कासंचालन किसने किया, कौन-कौन से वक्ताओं ने क्या-क्या बात कही? आमन्त्रित अतिथियों में से कुछ प्रमुख व्यक्तियों के नाम भी देने चाहिए। 
  4. संस्था की गतिविधियों एवं लिए गए निर्णयों की जानकारी भी रिपोटिंग करते समय दें।। 
  5. कार्यक्रम में जो सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई हों उनका विवरण कलाकारों के नाम सहित देना चाहिए। 
  6. यदि कोई महत्त्वपूर्ण निर्णय उस कार्यक्रम में लिया गया हो तो उसे भी रिपोर्ट बनाते समय प्रस्तुत करना चाहिए।

प्रश्न 1. 
इण्डियन डान्स ग्रुप, भरतपुर द्वारा आयोजित डान्स और सिंगिंग कम्पटीशन पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए। 
उत्तर :
डान्स और सिंगिंग कम्पटीशन का आयोजन 
इण्डियन डान्स ग्रुप, भरतपुर द्वारा आयोजित सुपर स्टार डान्स एवं सिंगिंग कम्पटीशन के अवसर पर यूथ ने अपने जलबे बिखेरे। फास्ट म्यूजिक की धुन पर सोलो डान्स में चलते हाथ-पैर और उनके चेहरे के एक्शन दर्शकों का मन मोह गए। वेस्ट परफोर्मेन्स करने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कारों से नवाजा गया। 

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी एवं निर्णायक फ्रेण्ड्स प्रतिभा दर्पण ग्रुप के निदेशक मोहन अवस्थी ने माँ शारदा के समक्ष दीप जलाकर किया। धवल मंच और झिलमिलाती लाइटों के मध्य यथ प्रदर्शित करने का प्रयास किया। प्रतियोगी ताल और धुन के साथ अपनी आवाज मिलाते दिखे। माइकल डान्स एकेडमी के बच्चों ने ग्रुप डान्स के दौरान फिल्म 'बन्टी और बबली' का गाना 'नच बलिए' पर जमकर धमाल मचाया। डान्स कम्पटीशन में पूनम यादव, पायल भाटिया और सुगन्धा फर्स्ट, सेकिण्ड और थर्ड पोजीशन पर रहीं। 

सिंगिंग कम्पटीशन में राजेश कुमार, सुधा पचौरी और प्रदीप शर्मा को क्रमश: यह स्थान मिले। बच्चों को पुरस्कृत करते हुए मुख्य अतिथि त्रिपाठी एवं हरिओम चतुर्वेदी ने कहा कि प्रतियोगिताएँ बच्चों की प्रतिभा को निखारने में मदद करती हैं। उन्होंने कोरियोग्राफर विभा चतुर्वेदी की जमकर तारीफ की। कार्यक्रम की एंकरिंग ग्रुप डायरेक्टर मनीष शर्मा और अर्चना ने की। मुख्य आयोजन अश्विनी गुप्ता के अलावा को-डायरेक्टर सेंकी, मयूर चौहान, ज्वाला पण्डित, पवन विश्नोई, रोहित शर्मा एवं सत्यम सारथी, संरक्षक पन्नालाल शर्मा, जौनी गुप्ता, अनूप गुप्ता आदि ने सहयोग दिया।

RBSE Class 11 Hindi Anivarya Rachana प्रतिवेदन (रिपोर्ट) लेखन

प्रश्न 2. 
अपने विद्यालय में आयोजित 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के समारोह पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए। 
उत्तर : 
राजकीय कॉलेज, भरतपुर में गणतन्त्र दिवस का आयोजन 
भरतपुर, 27 जनवरी : स्थानीय राजकीय कॉलेज में कल 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया। प्रात: 8 बजे विद्यालय परिसर के आस-पास के बाजार में छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। 8.30 पर बच्चे मुख्य हाल के समक्ष कतारबद्ध होकर खड़े हो गए और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इसके साथ ही राष्ट्रगान सामूहिक रूप से गाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एन. सी. सी. छात्र अपनी वर्दी में थे। 

उन्होंने प्रधानाचार्य को सलामी दी। प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को गणतन्त्र दिवस के महत्व से परिचित कराया और देश के लिए सब कुछ बलिदान करने की भावना जाग्रत की। प्रधानाचार्य जी ने उच्च शिक्षा सचिव से प्राप्त लिखित सन्देश को पढ़ा जिसमें छात्रों एवं अध्यापकों को कर्तव्यनिष्ठता एवं देश-भक्ति का सन्देश दिया गया था। छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर राष्ट्र-भक्तिपूर्ण गीत गाए एवं देश की स्वतन्त्रता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प व्यक्त किया। अन्त में मिष्ठान्न वितरण के बाद कार्यक्रम सम्पन्न घोषित कर दिया गया।

प्रश्न 3. 
विद्यालय में आयोजित -खेलकूद प्रतियोगिताओं' पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए।
उत्तर :
राजकीय इण्टर कॉलेज, अजमेर में खेलकूद प्रतियोगिता 
अजमेर, 27 सितम्बर : राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अजमेर के क्रीड़ांगन पर 20 से 27 सितम्बर तक जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में जिले के 20 सीनियर सैकण्डरी स्कूल से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिदिन दो चरणों में प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक सायंकाल 3 बजे से 6 बजे तक किया गया। प्रतियोगियों ने अपने प्रशिक्षण का उपयोग करते हुए कई रिकॉर्ड भी बनाए। 

400 मीटर दौड़ में राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल, अजमेर के छात्र प्रेम कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर रिकॉर्ड समय में यह दौड़ जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया। विभिन्न विद्यालयों से आए छात्रों के रहने-खाने की व्यवस्था राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल के छात्रावास में की गई थी। बॉलीबाल, हॉकी, बैडमिण्टन, भाला फेंक, गोला फेंक, ऊँची कूद, लम्बी कूद, टेबिल टेनिस, शतरंज आदि 25 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। 

अन्तिम दिन समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी ने की। उन्होंने प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य एवं सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रतियोगियों को बधाई दी तथा प्रतिवर्ष ऐसी प्रतियोगिताओं को आयोजित करने पर बल दिया। अन्त में प्रधानाचार्य जी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

RBSE Class 11 Hindi Anivarya Rachana प्रतिवेदन (रिपोर्ट) लेखन

प्रश्न 4. 
नगर में आयोजित कवि सम्मेलन पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए। 
उत्तर :  
साहित्यिक संस्था 'परिमल' में कवि सम्मेलन का आयोजन 
जोधपुर, 20 अगस्त : नगर की साहित्यिक संस्था 'परिमल' के तत्वावधान में 'काव्य-निशा' का आयोजन 20 अगस्त को रामलीला मैदान में किया गया जिसमें बाहर से पधारे 10 कवियों के साथ-साथ नगर के 8 कवियों ने भी अपनी रचनाओं से श्रोताओं का मनोरंजन किया। 

बाहर से पधारे कवियों में हास्य कवि सुरेन्द्र शर्मा, लटूरी लट्ठ, मंजुल मयंक, गीतकार सोम ठाकुर, शिव ओम अम्बर, कुँवर बेचैन, शायर बसीम बरेलवी के अतिरिक्त कवयित्री सरिता शर्मा, प्रभारानी ठाकुर और प्रो. ओमपाल सिंह 'निडर' ने अपनी रचनाओं का पाठ कर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय कवियों में शकील - जोधपुरी' प्रेमकुमार 'तराना', चन्द्रप्रकाश 'दिनमणि', सूर्यप्रकाश 'सूर्य' की रचनाओं को श्रोताओं ने करतल ध्वनि से खूब सराहा। 

मंजुल मयंक ने सरस्वती वन्दना की। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता नगर के मेयर श्री राधाकृष्ण शेखावत ने की जबकि प्रबुद्ध श्रोताओं में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ वकीलों, प्राध्यापकों एवं सरकारी कर्मचारियों की अच्छी-खासी संख्या थी। रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ कवि सम्मेलन में सोम ठाकुर का गीत 'मेरे भारत की माटी है चन्दन और अबीर' तथा वसीम बरेलवी की गजलें, कुँवर बेचैन के गीत, निडर जी की घनाक्षरी की सराहना श्रोताओं ने की। प्रातः चार बजे कवि सम्मेलन का समापन हुआ। 

प्रश्न 5. 
पुलिस के द्वारा अजमेर जिले के रैपुरा' गाँव में 25 मई को हुए 'पुलिसिया जुल्म' पर की गई जाँच पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए। 
उत्तर :
रैपुरा गाँव, अजमेर में पुलिसिया जुल्म 
अजमेर, 30 जून : अजमेर जिले के थाना 'किशनगढ़ के गाँव रैपुरा में 25 मई को सायंकाल 4 बजे एक सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में तीन सिपाही लटकाण्ड के एक वांछित अभियुक्त 'राधेश्याम' को गिरफ्तार करने गए थे किन्तु गाँव में पहुँचने पर उन्हें ग्रामवासियों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। ग्रामीणों ने दरोगा को बन्धक बना लिया, जबकि सिपाही जीप से भागकर थाने आ पहुँचे। उच्चाधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया। रात को पूरे जिले की पुलिस ने गाँव को चारों ओर से घेर लिया और निर्दोष ग्रामीणों के घरों में घुसकर महिलाओं और बच्चों की पिटाई की तथा उनका सारा सामान तहस-नहस कर दरोगा को छुड़ा लिया। 

पुलिस के इस बर्बर अत्याचार पर स्थानीय भाजपा ने शहर की सड़क जाम कर दी। शासन ने एसडीएम सदर, अजमेर को जाँच अधिकारी बनाकर इस सम्पूर्ण घटना की जाँच करने का आदेश दिया। एसडीएम ने घटना की जाँच कर अपना वेदन प्रस्तुत करते हए चार पुलिस सब इंस्पेक्टरों एवं दो थानाध्यक्षों को चिह्नित किया, जिनके आदेश पर पुलिस के ग्रामीणों के बयान प्रस्तुत किए, जिनमें 6 महिलाएँ एवं 3 बालक भी शामिल हैं। 

दोषियों के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज करने का आदेश थानाध्यक्ष को दिया गया है। साथ ही उन्होंने मुकदमे का फैसला होने तक दोषियों को निलम्बित किए जाने की संस्तुति भी जिला प्रशासन से की है। जिला प्रशासन ने इस जाँच के आधार पर दोषी पुलिसकर्मियों को निलम्बित कर . उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

RBSE Class 11 Hindi Anivarya Rachana प्रतिवेदन (रिपोर्ट) लेखन

प्रश्न 6. 
'विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी' पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए। 
उत्तर : 
भरतपुर, 17 दिसम्बर। स्थानीय सेंट पीटर्स स्कूल में एक 'विज्ञान प्रदर्शनी' का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 'वैज्ञानिक सिद्धान्तों' के आधार पर बने उपकरणों के मॉडल्स' का निर्माण कर दर्शकों को प्रभावित किया। इस प्रदर्शनी में स्थानीय स्कूलों के 20 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी वैज्ञानिक अभिरुचि का प्रदर्शन किया। विद्यालय के हाल में आयोजित इस प्रदर्शनी में 'दो रोबोट' प्रदर्शित किए गए थे जो बर्तन धोने का तथा घर की सफाई करने का कार्य बखूबी कर सकते थे। 

एक मॉडल में परमाणु की संरचना को प्रदर्शित किया गया था तो एक अन्य मॉडल में 'मोबाइल' की कार्यप्रणाली प्रदर्शित की गई थी। कुछ मॉडल गुरुत्वाकर्षण, सर्फेसटेंशन, मेकेनिकल ऊर्जा पर आधारित थे। विद्यालय की छोटी कक्षाओं के छात्र-छात्राएँ जहाँ उत्सुकता से इस 'मॉडल्स' को देखकर ज्ञानार्जन कर रहे थे, वहीं गुरुजन भी अपने शिष्यों की प्रतिभा की सराहना कर उनका उत्साहवर्द्धन कर रहे थे। प्रदर्शनी में छात्र-छात्राएँ बड़ी रुचि के साथ अपने 'मॉडल्स' को समझाने का प्रयास करते दिखाई दिए। 

प्रश्न 7. 
आप प्रेस संवाददाता मुकेश रावत हैं। भरतपुर से मथुरा आते हुए आपने एक ट्रक और जीप की टक्कर देखी जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई। इस दुर्घटना की एक रिपोर्ट अपने समाचार-पत्र को भेजें। 
उत्तर 
सड़क दुर्घटना में 3 की मृत्यु 5 घायल 
भरतपुर 7 जून, आज दोपहर भरतपुर-मथुरा मार्ग पर एक जीप और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। मथुरा से करौली देवी दर्शन को जा रहे एक ही परिवार में लोगों की जीप, भरतपुर से तेल के पीपे लादकर आते ट्रक से टकरा गई। जीप के ड्राइवर तथा एक स्त्री और एक पुरुष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जीप की पाँच सवारियाँ घायल हो गई। 

सूचना पर पुलिस पहँच गई। घायलों को अस्पताल भेजा गया। उनमें से दो की हालत गम्भीर बताई गई है। ट्रक ड्राइवर ने दुर्घटना स्थल से भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने लोगों के सहयोग से उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया। गलती जीप के ड्राइवर की प्रतीत होती है। उसने तेज रफ्तार से जीप चलाते हुए ट्रक को बगल से टक्कर मार दी। पुलिस ने मृतकों को पोस्टमार्टम के. लिए भेज दिया है तथा घायलों से पूछताछ करके मथुरा स्थित उनके परिजनों को सूचित कर दिया है।

RBSE Class 11 Hindi Anivarya Rachana प्रतिवेदन (रिपोर्ट) लेखन

प्रश्न 8. 
आप राजस्थान के एक लोकप्रिय दैनिक के संवाददाता हैं। आप कैलास-मानसरोवर यात्रा के लिए जा रहे चौथे जत्थे के साथ एक रिपोर्टर के रूप में गए हैं। यात्रियों और मार्ग की परिस्थितियों पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए। 
उत्तर : 
कैलास मानसरोवर यात्रा : चौथा दल रवाना 
पिथौरागढ़/धारचूला : कैलास मानसरोवर यात्रा का चौथा 54 सदस्यीय यात्री दल आधार शिविर धारचूला को रवाना हो गया। दल का पिथौरागढ़ पहुँचने पर जोरदार स्वागत हुआ। 

कैलास मानसरोवर यात्रा दल का चौथा जत्था रविवार को अल्मोड़ा से चलकर दोपहर को पिथौरागढ़ पहुँचा। वहाँ पर्यटक आवास गृह के प्रबन्धक श्री दिनेश गुरुनानी ने सभी यात्रियों का स्वागत किया। यात्रियों को बुरांश का जूस पिलाया गया। दोपहर भोजन के पश्चात् दल मिर्थी को रवाना हुआ। 

दल के मिर्थी पहुँचने पर आईटीबीपी के सेनानी श्री निबाडिया तथा अन्य अधिकारियों ने यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री निबाडिया ने यात्रियों को पैदल मार्गों तथा हिमालय स्थित ऊँचे पड़ावों में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस अत्यन्त कठिन यात्रा में भी यात्रियों की अट आस्था और उत्साह दर्शनीय है। 

प्रश्न 9. 
दिल्ली से जयपुर लौटते हए आपने ट्रेन में एक युवक को जहरखुरानी (नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेना) का शिकार होते देखा। इस घटना पर एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए। 
उत्तर :  
नहीं रुक रही जहरखुरानी : थोथे वायदों से क्या? 
जयपुर 21 जून : रेलवे विभाग यात्रियों की सुरक्षा के चाहे कितने भी वायदे करे और आश्वासन क्यों न दे, लेकिन ट्रेनों में जहरखुरानी और लूट की वारदातें बदस्तूर जारी हैं। कल दिल्ली से लौटते हुए ऐसी ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना एक विदेशी यात्री के साथ घटी। मेरे सामने वर्थ पर एक नेपाली युवक बैठा था। उसके बराबर में एक युवती बैठी थी जो बराबर उस युवक से कुछ-न-कुछ बात किए जा रही थी। दोनों ने कोल्ड ड्रिंक भी साथ-साथ पिया। अचानक मुझे बाथरूम जाना पड़ा। लौटकर आया तो सारे डिब्बे में हंगामा मचा हुआ था। 

युवती गायब थी और नेपाली युवक सीट पर अचेत पड़ा था। उसकी अटैची भी गायब थी। मझे सारा मामला समझते देर न लगी। मथरा स्टेशन पर गाडी रुकी। पलि किया। यात्रियों ने पुलिस को युवती का हुलिया बताया। कुछ पुलिस वाले युवती की खोज में भेजे गए। नेपाली युवक को पुलिस अस्पताल में दाखिल कराने ले गई। जहरखुरानों से सावधान रहने के लिए समाचार-पत्रों में विज्ञापन दिए जाते हैं। स्टेशनों पर चेतावनी लिखी जाती है लेकिन लोग इन पर ध्यान नहीं देते और लुटते रहते हैं। 

RBSE Class 11 Hindi Anivarya Rachana प्रतिवेदन (रिपोर्ट) लेखन

प्रश्न 10. 
मान लीजिए आप किसी कार्यवश एक बैंक शाखा पर गए। वहाँ आपने एक ग्रामीण को बैंक से एक बड़ी धनराशि निकालते देखा। रुपयों को एक थैले में रखकर वह अपने पुत्र के साथ बाहर निकला और किसी सवारी की प्रतीक्षा में था कि दो बाइक सवार युवकों ने पिस्तौल दिखाकर थैला छीन लिया। इस घटना पर एक प्रतिवेदन तैयार करें। 
उत्तर 
दिनदहाड़े लाखों की लूट 
जोधपुर : स्थानीय एक बैंक की शाखा से रुपए निकालकर घर जा रहे ग्रामीण से लाखों रुपए की दुस्साहसिक लूट हो गई। दोपहर लगभग 12.30 बजे स्टेट बैंक की शाखा से एक ग्रामीण ने दो लाख साठ हजार रुपए लड़की की शादी के लिए निकाले। साथ में आए पुत्र ने रुपए एक मजबूत थैले में रख लिए। दोनों व्यक्ति बैंक से बाहर आकर सड़क किनारे किसी सवारी का इन्तजार करने लगे। उसी समय काली बाइक पर सवार दो युवक जो कपड़ों से मुँह ढके थे, वहाँ आकर रुके। एक युवक बाइक को स्टार्ट में रखकर बैठा रहा। 

दूसरे ने लड़के के हाथ से थैला छीनने की कोशिश की, जब लड़के ने थैला नहीं छोड़ा तो उसने उस पर पिस्तौल तान दी। पिस्तौल देखकर पिता ने थैला देने को कह दिया। थैला लेकर दोनों युवक तेज रफ्तार से भाग निकले। पिता-पुत्र ने शोर मयाचा तो लोग इकट्ठे हो गए। दो युवकों ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। पिता रो-रोकर कह रहा था कि अब बेटी का ब्याह कैसे होगा? सूचना मिलने पर पुलिस भी आ पहुँची और औपचारिक कार्यवाही में लग गई। 

प्रश्न 11.
निर्जला एकादशी पर ब्रज के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ का विवरण देते हुए एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए। 
उत्तर :
निर्जला एकादशी पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ 
मथुरा। आस्था एक बहुत बड़ी वस्तु है। निर्जला एकादशी के अवसर पर भक्तों ने अपनी आस्था का परिचय देते हुए ब्रज के मंदिरों में पहुँचकर दानपुण्य किया। गिर्राजजी की सप्तकोसी, गह्वरवन और वृन्दावन की परिक्रमा लगाकर पुण्य लाभ कमाया। निर्जला व्रत रखकर मंगल कामना की प्रार्थना की। नगर के भक्तों ने निर्जला एकादशी पर पुण्य प्राप्त करने के उद्देश्य से प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर, गोडिया मठ, केशव देव मंदिर, रंगेश्वर मंदिर, गलतेश्वर मंदिर, भूतेश्वर मंदिर, यमुनाजी मंदिर पहुँचकर सुराही और घड़ों में भरकर मीठा शर्बत और हाथ के पंखे दान किये। 

लोगों ने निर्जला व्रत रखा। बरसाना के गह्वरवन की परिक्रमा हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने निर्जला एकादशी पर लगाई। यहाँ के गोपालजी मंदिर, सीताराम मंदिर, चित्रासखी मंदिर, मानगढ़, मोरकुटी, महाप्रभुजी की बैठक, जयपुर मंदिर, लाडलीजी मंदिर, महीभानजी मंदिर, सुदामाजी मंदिर, वृभषानजी मंदिर, अष्टसखी मंदिर के दर्शन कर मंदिरों में मीठे शर्बत से भरी सुराही, खरबूजे और पंखे का दान किया। गोवर्धन में दानघाटी मंदिर, गिर्राज मुकट, हरगोकुल मंदिर, चकलेश्वर मंदिर, हरदेवीजी मंदिर, जतीपुरा के गिर्राज मुखारविंद मंदिर में भक्तों ने पूजा-अर्चना की और गिर्राज जी की सप्तकोसी परिक्रमा लगाई। नंदगांव, गोकुल, महावन, बलदेव के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। 

RBSE Class 11 Hindi Anivarya Rachana प्रतिवेदन (रिपोर्ट) लेखन

प्रश्न 12. 
आपके नगर में एक नवीन साहित्यिक संस्था की स्थापना हुई है। युवाओं द्वारा प्रेरित इस कार्यक्रम में नगर के तथा बाहर के अनेक साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया। स्वयं को इस अवसर पर उपस्थित मानते हुए एक काल्पनिक प्रतिवेदन तैयार कीजिए। 
उत्तर 
साहित्य-संगम की स्थापना 
भरतपुर : नगर में विगत 11 जून को एक नई साहित्यिक संस्था 'साहित्य, संगम' की स्थापना हुई है। संस्था के प्रेरणा स्रोत नगर के कुछ युवा रचनाकार और साहित्य-प्रेमी हैं। संस्था के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मन्त्री मधुर शर्मा ने कहा कि साहित्य में निरन्तर नए प्रयोग चलते रहते हैं। युवा रचनाकारों को सिद्धहस्त और सुप्रसिद्ध रचनाकारों के मध्य अपने सृजन को प्रस्तुत करते हुए संकोच होता है। अतः इस संस्था द्वारा हम ऐसी नई प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना चाहते हैं। 

आयोजन का प्रारम्भ वाणी शेखावत की सरस्वती वन्दना से हुआ। इसके पश्चात् अनेक युवाओं ने अपनी रचनाएँ प्रस्तुत की। अध्यक्ष पद पर नगर के लोकप्रिय साहित्य-प्रेमी अनिल चौहान विराजमान थे। समापन के समय अध्यक्ष महोदय ने संस्था के संस्थापकों को बधाई और शुभकामनाएँ दीं।

प्रश्न 13. 
जिला कारागार से चार विचाराधीन कैदी फरार हो गए। आपके सम्पादक ने आपको घटना स्थल पर जाकर छान-बीन करने और एक प्रतिवेदन तैयार करने को कहा। स्वयं को एक रिपोर्टर के रूप में मानते हुए समाचार-पत्र के लिए एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए। 
उत्तर : 
जिला कारागार से चार कैदी दिन-दहाड़े फरार 
जिला मुख्यालय, आज दोपहर बाद जिला कारागार से चार विचाराधीन कैदियों के फरार हो जाने की सूचना मिलने पर मैं घटना स्थल पर पहुँचा। वहाँ कई पुलिस अधिकारी घटना की छान-बीन में लगे हुए थे। कारागार की बाहरी दीवार पर एक जीर्ण धोती लटकी थी। बताया जा रहा था कि बन्दी इसी के सहारे भागने में सफल हुए हैं। धोती की हालत बता रही थी कि यह सब मनगढन्त कहानी थी। 

दीवार के पीछे बने बन्दीरक्षकों के आवासों में जाकर पता लगाने की चेष्टा की तो कोई भी व्यक्ति घटना पर मुँह खोलने को तैयार नहीं हुआ। पुलिस अधिकारियों का मत था कि यह घटना बिना जेल कर्मचारियों के सहयोग के नहीं हो सकती। फरार बन्दियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। एसटीएफ भी डेरा जमाए है। समाचारपत्रों में फोटो भी प्रकाशनार्थ भेजे जा रहे हैं।

RBSE Class 11 Hindi Anivarya Rachana प्रतिवेदन (रिपोर्ट) लेखन

प्रश्न 14. 
आपके नगर में कुछ जागरूक एवं समाजसेवी नागरिकों ने, जल संरक्षण अभियान' नाम से आन्दोलन प्रारम्भ किया है। पिछले दिनों जल संरक्षण को लेकर इन लोगों ने अनेक नुक्कड़ सभाएं कीं। किसी एक सभा का विवरण देते हुए एक प्रतिवेदन तैयार कीजिए। 
उत्तर :
जल बचाओ-जीवन बचाओ 
भरतपुर 15 जून : नगर के कुछ जागरूक एवं समाज-सेवी नागरिकों ने निरन्तर बढ़ते जल-संकट को देखते हुए नगरवासियों को सचेत और सक्रिय बनाने के लिए 'जल संरक्षण अभियान' नाम से एक आन्दोलन प्रारम्भ किया है। ये लोग नगर और ग्रामों में लोगों को जहाँ बढ़ते जा रहे जल संकट से परिचित कराते हैं वहीं इससे निपटने के सुलभ साधनों के बारे में बताते हैं।

पिछली नुक्कड़ सभा में वक्ताओं ने जीवन में जल के महत्त्व पर प्रकाश डालने के साथ-साथ भूगर्भ में जल के निरन्तर गिरते स्तर की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने जल संरक्षण के परम्परागत तरीकों को फिर से अपनाने पर बल दिया। जल का अपव्यय घोर अपराध है। इस बात को सभी ने स्वीकार किया। 

वर्षाजल के संग्रहण पर भी अनेक वक्ताओं ने प्रकाश डाला और कई उदाहरणों से अपने कथन की पुष्टि की। वर्षा जल के संग्रहण से जहाँ खेती को लाभ होगा वहीं भूगर्भ का जल-स्तर भी ऊपर आएगा। यह बात वहाँ उपस्थित सभी श्रोताओं को सही प्रतीत हुई। यह प्रसन्नता की बात है कि लोग इस आन्दोलन से जुड़ रहे हैं और जल-संरक्षण की ओर चेतना जाग्रत हो रही है।

Prasanna
Last Updated on July 28, 2022, 12:55 p.m.
Published July 28, 2022