RBSE Class 11 Chemistry Notes Chapter 11 p-ब्लॉक तत्त्व

These comprehensive RBSE Class 11 Chemistry Notes Chapter 11 p-ब्लॉक तत्त्व will give a brief overview of all the concepts.

Rajasthan Board RBSE Solutions for Class 11 Chemistry in Hindi Medium & English Medium are part of RBSE Solutions for Class 11. Students can also read RBSE Class 11 Chemistry Important Questions for exam preparation. Students can also go through RBSE Class 11 Chemistry Notes to understand and remember the concepts easily.

RBSE Class 11 Chemistry Chapter 11 Notes p-ब्लॉक तत्त्व

→ p-ब्लॉक के तत्व - वर्ग 13 से 18 तक के तत्व जिनमें अन्तिम इलेक्ट्रॉन p-कक्षक में भरा जाता है, p-ब्लॉक के तत्व कहलाते हैं । ये प्रारूपिक तत्व हैं ।

→ इलेक्ट्रॉनिक विन्यास - p-ब्लॉक के तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns2 np1-6 होता है। यहाँ n = 2 से 6 समूह 13 का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास ns 2 np1 होता है ।

→ बोरॉन समूह - यह वर्ग 13 का समूह है तथा इसके सदस्य B, Al, Ga, In तथा Tl हैं ।

→ p-ब्लॉक में प्रत्येक समूह के प्रथम सदस्य के गुण अपने वर्ग के अन्य सदस्यों से भिन्न होते हैं । इसका कारण इनका छोटा आकार तथा इनमें d कक्षकों की अनुपस्थिति है ।

→ प्राप्ति स्थान - ये तत्व प्रकृति में संयुक्त अवस्था में मिलते हैं । बोरॉन का मुख्य अयस्क Na2B4O7. 4H2O (कारनाइट) हैं। बोरेक्स Na2B4O7. 10H2O तथा बोरिक अम्ल (H3BO3) भी इसके स्रोत हैं ।

→ आवर्तिता – वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर घनत्व, परमाण्विक त्रिज्या तथा धात्विक गुण बढ़ते हैं ।

→ वर्ग में ऊपर से नीचे जाने पर आयनन एन्थैल्पी तथा बिद्युत ऋणता कम होती है ।

→ त्रिविमीय क्रिस्टल जालक संरचना के कारण बोरॉन का गलनांक असाधारण रूप से उच्च होता है तथा सामान्यतः वर्ग में गलनांक कम होता है ।

RBSE Class 11 Chemistry Notes Chapter 11 p-ब्लॉक तत्त्व 

→ ऑक्सीकरण अवस्था - वर्ग 13 में Ga, In तथा Tl + 1 अवस्था भी दर्शाते हैं, परन्तु वर्ग की सामान्य ऑक्सीकरण अवस्था +3 होती है।

→ हैलाइड – बोरॉन के हैलाइड इलेक्ट्रॉन न्यून होते हैं, जैसे BF3, BCl3। लेकिन ऐलुमिनियम के हैलाइड्स द्विलक बनाते हैं।

→ वर्ग 13 के तत्व वायु से क्रिया करके ऑक्साइड (E2O3) तथा नाइट्राइड (EN) बनाते हैं, यहां E = B, Al, Ga, In तथा TI

→ वर्ग में ऑक्साइडों का अम्लीय गुण कम होता जाता है । अतः B2O3 अम्लीय होता है, Al तथा Ga के ऑक्साइड उभयधर्मी जबकि In TI के ऑक्साइड क्षारीय होते हैं ।

→ ऐलुमिनियम, तनु HCl के साथ क्रिया करके जलीय AlCl तथा जलीय क्षार (NaOH) के साथ क्रिया करके Na2+[Al (OH)4]- संकुल बनाता है। इससे सिद्ध होता है कि यह उभयधर्मी

→ बोरॉन के महत्वपूर्ण यौगिक बोरेक्स, बोरिक अम्ल तथा डाइबोरेन हैं।

→ बोरेक्स (Na2B4O7.10H2O) को सोडियम टेट्राबोरेट डेकाहाइड्रेट भी कहते हैं जिसमें [B4O5 (OH)4]2- चतुष्केन्द्रीय इकाइयाँ होती हैं।

→ बोरेक्स को बोरिक अम्ल तथा कोलमैनाइट से बनाया जाता है।

→ बोरेक्स को जल में घोलने पर बोरिक अम्ल तथा सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनता है।

→ बोरेक्स को बोरेक्स मनका परीक्षण में प्रयुक्त किया जाता है।

→ बोरिक अम्ल को बोरेक्स, BCl3, BH6 तथा कोलमैनाइट से बनाया जाता है।

→ बोरिक अम्ल एक दुर्बल एकक्षारकीय अम्ल होता है लेकिन यह प्रोटोनी अम्ल नहीं है।

→ बोरिक अम्ल को गर्म करने पर पहले मेटाबोरिक अम्ल (HBO2) तथा अन्त में बोरिक एन्हाइड्राइड (B2O3) बनता है।

→ बोरिक अम्ल की परतीय संरचना होती है जिसमें BO3 इकाइयाँ हाइड्रोजन बन्ध द्वारा जुड़ी होती हैं।

→ डाइबोरेन को निम्नलिखित विधियों द्वारा बनाया जाता है

  • BF, की LiAIHA के साथ क्रिया द्वारा
  • सोडियम बोरोहाइड्राइड के आयोडीन द्वारा ऑक्सीकरण से
  • सोडियम बोरोहाइड्राइड की H2SO4 के साथ क्रिया द्वारा।

RBSE Class 11 Chemistry Notes Chapter 11 p-ब्लॉक तत्त्व

→ डाइबोरेन की रासायनिक अभिक्रियाओं के समीकरण निम्नलिखित हैं

  • B2H6 + 3O2 → BO3 + 3H2O
  • BHe + 6H2O → 2B (OH)3 + 6H2
  • B2HE + 2NMe3 → 2BH3 . NMe3
  • BH6 + 2CO→ 2BH3 CO2
  • 2BH6 + 6NH3 → 2B3N3H6 + 12H2
  • 2MH + B2H6 → 2M+ [BH4]-

→ डाइबोरेन में चार बन्ध सामान्य होते हैं जबकि दो त्रिकेन्द्रीय-द्वि इलेक्ट्रॉन बन्ध होते हैं जिन्हें कदली बन्ध (Banana Bond) कहा जाता है।

→ कार्बन वर्ग-यह वर्ग 14 का समूह है तथा इसके सदस्य C, Si, Ge, Sn तथा Pb हैं।

→ इलेक्ट्रॉनिक विन्यास-वर्ग 14 के तत्वों का सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास nsnp होता है।

→ ऑक्सीकरण अवस्था-वर्ग संख्या 14 के तत्वों की सामान्य ऑक्सीकरण अवस्था +4 होती है, लेकिन भारी तत्व +2 अवस्था भी दर्शाते हैं जो कि अधिक स्थायी होती है। इसका कारण अक्रिय युग्म प्रभाव है।

→ CCl4 का जल अपघटन नहीं होता है जबकि SiCl4 का जल अपघटन होता है क्योंकि Si के पास रिक्त d-कक्षक होते हैं।

→ वर्ग 14 के तत्व दो प्रकार के ऑक्साइड बनाते हैं| MO (मोनोऑक्साइड) तथा MO2 (डाइऑक्साइड)।

→ CO2 गैस है जबकि SiO2 ठोस है क्योंकि CO2 एक विविक्त अणु है, लेकिन SiO2 की दीर्घ जटिल संरचना होती है।

→ वर्ग में ऑक्साइडों का अम्लीय गुण कम होता है अतः | CO2, SiO2 तथा GeO2 अम्लीय है जबकि SnO2 तथा PbO2 उभयधर्मी हैं।

→ कार्बन वर्ग के तत्व दो प्रकार के हैलाइड बनाते हैं MX2 तथा MX4 लेकिन वर्ग में नीचे जाने पर MX2 बनाने की प्रवृत्ति बढ़ती है।

→ श्रृंखलन-कार्बन में श्रृंखलन की प्रवृत्ति अधिकतम होती है जिसके कारण यह आपस में तथा अन्य तत्वों के साथ जुड़कर बहुत से यौगिक बनाता है।

→ अपररूपता-कार्बन परमाणु के क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय अपररूप ज्ञात हैं। हीरा, ग्रेफाइट तथा फुलरीन कार्बन के क्रिस्टलीय अपररूप हैं।

→ हीरा-sp3 संकरित कठोरतम पदार्थ है। यह विद्युत तथा ताप का कुचालक होता है क्योंकि इसमें मुक्त इलेक्ट्रॉन नहीं पाये जाते हैं।

→ ग्रेफाइट-यह एक परतदार अपर रूप है तथा विद्युत व ताप का सुचालक होता है। इसमें प्रत्येक कार्बन sp-संकरित होता।

→ फुलरीन्स-यह कार्बन का तीसरा क्रिस्टलीय अपररूप है। इसकी आकृति गोलाकार होती है तथा इसमें 60 से 70 तक कार्बन पाए जाते हैं।

→ ग्रेफाइट का स्थायित्व अधिकतम होता है अत: इसकी मानक संभवन, ऊष्मा शून्य मानी जाती है।

RBSE Class 11 Chemistry Notes Chapter 11 p-ब्लॉक तत्त्व

→ कार्बन मुख्यतः दो प्रकार के ऑक्साइड बनाता है-Co तथा CO।

→ CO + H2 के मिश्रण को भाप अंगार गैस तथा CO + N2 के मिश्रण को प्रोड्यूसर गैस कहते हैं।

→ CO2 एक जहरीली गैस होती है क्योंकि यह हीमोग्लोबिन के साथ स्थायी संकुल बनाती है।

→ CO2 अपचायक तथा इलेक्ट्रॉन युग्म दाता होती है।

→ CO2 की संरचना रेखीय होती है क्योंकि इसमें sp संकरण होता है।

→ प्रयोगशाला में CO2 को CaCO2 पर तनु HCl की क्रिया से बनाया जाता है तथा औद्योगिक विधि में इसे चूने पत्थर (CaCO3) के विघटन से प्राप्त किया जाता है।

→ CO2 अम्लीय है अतः यह जल में घुलकर कार्बोनिक अम्ल बनाती है।

→ हरे पौधों द्वारा, प्रकाश संश्लेषण में वायुमण्डलीय CO2 का प्रयोग किया जाता है।

→ वायुमण्डल में CO2 की मात्रा बढ़ने के कारण ताप में लगातार वृद्धि हो रही है, इसे हरित गृह प्रभाव कहते हैं।

→ CO2 में sp संकरण होता है अतः इसकी ज्यामिति रेखीय होती है।

→ सिलिका (SiO2) अनेक क्रिस्टलीय रूपों में पाया जाता है तथा यह एक सहसंयोजक त्रिविमीय जालयुक्त ठोस होता है।

→ सिलिकॉन-ये कार्ब सिलिकन बहुलक होते हैं जिनमें | Si-O-Si बन्ध पाया जाता है तथा इनमें RSiO2 पुनरावर्ती इकाई होती है।

→ सिलिकॉन जल प्रतिकर्षी होते हैं अतः इन्हें जलसह वस्त्र बनाने में प्रयुक्त किया जाता है।

RBSE Class 11 Chemistry Notes Chapter 11 p-ब्लॉक तत्त्व

→ सिलिकेट-सिलिकेट की मूल संरचनात्मक इकाई SiO44- होती है जिसमें Si परमाणु चार ऑक्सीजन परमाणुओं से चतुष्फलकीय रूप से जुड़ा रहता है।

→ जिओलाइट-जिओलाइट त्रिविमीय ऐलुमिनो सिलिकेट होते हैं जिन्हें कठोर जल के मृदुकरण के लिए आवश्यक आयन विनिमय रेजिन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है।

Prasanna
Last Updated on Oct. 21, 2022, 3:46 p.m.
Published Oct. 21, 2022